Kashi Vishwanath Dham Corridor: वाराणसी (Varanasi) में काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Dham Corridor) का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. इस क्रम में मंदिर परिसर का काम पूरा हो गया है और द्वार तैयार हो गए हैं. जल्द ही पूरे कॉरिडोर (Corridor) का काम अंतिम चरण में होगा. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के सपनों का कॉरिडोर अब मूर्त रूप ले रहा है. मंदिर परिसर का मुख्य द्वार हो या फिर सरकारी कार्यालय या फिर धर्मार्थ बिल्डिंग, सब बनकर लगभग तैयार है. उम्मीद है कि नवंबर के अंतिम सप्ताह में या फिर 15 दिसंबर तक काम पूरा हो जाएगा या यूं कहें कि 2022 से पहले मंदिर कॉरिडोर अपने पूर्ण मूर्त रूप में होगा.


दिव्यांग श्रद्धालुओं को भी मिलेगी खास सुविधा 
आपको बता दें कि, मंदिर का 50 हजार स्क्वायर मीटर का परिक्षेत्र है. 28 हजार स्क्वायर मीटर में निर्माण हो रहा है इसमें 24 इमारतें हैं जिनका निर्माण हो रहा है. पहले जो मंदिर परिसर 3 हजार स्क्वायर फीट में था अब 30 हजार स्क्वायर फीट में हो गया है. इसमें यात्री सुविधा केंद्र ,स्प्रिचुअल बुक सेंटर, मुमुक्षु भवन, वैदिक सेंटर, जलपान केंद्र ,मल्टी पर्पज हॉल, सिटी म्यूजियम वाराणसी गैलरी, योगशाला बनाई जा रही है. इसके साथ ही टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर (Tourist Facilitation Center), वीविंग गैलरी और अन्य कार्य अपने अंतिम चरण में चल रहे हैं. पूरे परिसर के अलावा मंदिर के मुख्य परिसर का निर्माण भी हुआ है. मंदिर तक कोई भी दिव्यांग श्रद्धालु पहुंच जाए इसकी व्यवस्था की जा रही है.



ये भी पढ़ें: 


Jinnah Controversy: कांग्रेस नेता ने जिन्ना को बताया देश का गद्दार, कहा- अखिलेश यादव को सद्बुद्धि दे भगवान


UP Politics: जिन्ना की तारीफ पर भड़के मंत्री, बोले- बचपना करने वाली हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं अखिलेश