वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों के सफर को सुविधाजनक और आरामदायक बनाने के लिए पहचानी जाती है. और दिनों दिन इसमें एक नई कड़ी जुड़ते जा रहीं है. अब वाराणसी से मेरठ तक यात्री वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एक शानदार सफर तय कर सकेंगे. आज सुबह स्थानीय जनप्रतिनिधियों और रेलवे अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वाराणसी से मेरठ के लिए रवाना किया. 

40 करोड़ रुपए के जमीनी विवाद के लिए वाराणसी में हुई कॉलोनाइजर की हत्या, शूटर गिरफ्त से बाहर

अयोध्या लखनऊ होते हुए मेरठ पहुंचेगी ट्रेन

इंडियन रेलवे की तरफ से आज वाराणसी रेलवे जंक्शन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर मेरठ के लिए रवाना किया गया. यह ट्रेन वाराणसी से होते हुए अयोध्या लखनऊ बरेली से मेरठ पहुंचेगी. यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 782 किलोमीटर कुल 12 घंटे में तय करेगी. वहीं इसके समय पर नजर डालें तो यह सुबह 9:10 से वाराणसी जंक्शन से रवाना होगी और मेरठ रात्रि 9.05 बजे पहुंचेगी. जबकि मेरठ से यह ट्रेन सुबह 6:35 पर चलकर शाम 6: 25 पर वाराणसी पहुंचेगी.

अयोध्या के साथ-साथ राजधानी का भी सफ़र होगा आसान

 दिल्ली सहित देश के अलग-अलग शहरों के लिए वाराणसी से करीब आधा दर्जन वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाती है. वाराणसी से मेरठ के लिए चलाई जाने वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की मदद से धार्मिक नगरी अयोध्या पहुंचना आसान होगा. इसके अलावा प्रदेश की राजधानी लखनऊ और मेरठ होते हुए सड़क मार्ग से दिल्ली भी लोग आसानी से पहुंच सकेंगे. निश्चित ही यह ट्रेन यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत मानी जा रही है.