15-18 Years Vaccination Center in Noida : देश में कोरोना और इसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रहा है. इस बीच देश भर में कल यानी 3 जनवरी  से कोरोना से बचाव के लिए 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों का टीकाकरण शुरू होने वाला है. इसको लेकर जगह-जगह तैयारियां पूरी कर ली गई है. किशोरों के टीकाकरण के लिए गौतम बुद्ध नगर में भी स्वास्थ्य विभाग ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. जिले में कुल 22 स्कूल, तीन स्वास्थ्य केंद्र और दो अस्पताल को टीकाकरण का केंद्र बनाया गया है.

 


कहां लगेगी वैक्सीन?

 

किशोरों के वैक्सीनेशन के लिए जिले में 22 स्कूलों का इस्तेमाल किया जाएगा. यह स्कूल- एपीजे स्कूल नोएडा, एसीसी कान्वेंट स्कूल सेक्टर 33, महामाया बालिका इंटर कॉलेज सेक्टर 44, गौतम बुद्ध नगर बालक इंटर कॉलेज ग्रेटर नोएडा, कार्ल हबर स्कूल 62, पंडित शालिग्राम इंटर कॉलेज हबीबपुर, नवजीवन इंटर कॉलेज गेझा, सेंट जोसेफ स्कूल ग्रेटर नोएडा, केआर मंगलम स्कूल ग्रेटर नोएडा, द समसारा स्कूल वर्ल्ड एकेडमी ग्रेटर नोएडा, बिहारी लाल इंटर कॉलेज दनकौर, सरस्वती विद्यापीठ कॉलेज दनकौर, एसडी कन्या विद्यालय बिलासपुर, ब्लूम इंटरनेशनल स्कूल रोजा जलालपुर, वैदिक कन्या इंटर कॉलेज दादरी हैं.

 

इसके अलावा मिहिर भोज इंटर कॉलेज दादरी, राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज, नेताजी सुभाष चंद्र बोस खेड़ी भनोता, पब्लिक इंटर कॉलेज रबूपुरा, जनता इंटर कॉलेज जेवर, पब्लिक इंटर कॉलेज जहांगीरपुर, दिगंबर दयाल सरस्वती विद्यालय दनकौर भी शामिल है. वहीं  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसरख, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बादलपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जेवर, जिम्स कासना ग्रेटर नोएडा और चाइल्ड पीजीआई सेक्टर 30 नोएडा में भी वैक्सीन लगेंगे.


 

कैसे करे रजिस्ट्रेशन?

 

रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी देते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि 31 दिसंबर 2006 या इससे पहले जन्मे बच्चों को कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, टीकाकरण के लिए ऑफलाइन भी सीधा टीकाकरण केंद्र पर जाकर स्लॉट बुक कराया जा सकता है. अगर टीकाकरण केंद्र पर स्लॉट उपलब्ध हुआ तो वैक्सीन दे दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बच्चों को कोवैक्सीन ही लगाई जाएगी और टीकाकरण का समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक होगा. बच्चों की वैक्सीन के लिए कोविन पोर्टल पर वैसे ही रजिस्ट्रेशन होगा, जैसे आप अब तक टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहा था. कोविन पोर्टल पर आज से वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट खोल दिए गए हैं. प्लॉट की बुकिंग के लिए आधार नंबर के साथ-साथ स्कूल के पहचान पत्र, पासपोर्ट, राशन कार्ड से भी बुकिंग की जा सकती है.

 

टीकाकरण की तैयारी पूरी

 

किशोरों के टीकाकरण की जानकारी देते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया सीकर से शुरू होने वाले विशेष टीकाकरण अभियान में हमारी तरफ से तैयार यहां पूरी हो गई है. जिले में तकरीबन 100 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी इस टीकाकरण अभियान में लगाई गई है. फिलहाल हर केंद्र पर रोजाना 500 के करीब टिके लगाए जाएंगे. जिससे हर दिन 13,500 बच्चों को वैक्सीन दी जा सकेगी.

 

ये भी पढ़ें-