Taj Mahal News: नए साल आगाज हो चुका है और आगरा पर्यटन उद्योग के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है. कल साल के पहले दिन पिछले करीब 2 साल के मुकाबले रिकॉर्ड पर्यटक ताजमहल का दीदार करने पहुंचे, जो पर्यटन व्यवसाय के लिए अच्छी ख़बर है. कल साल के पहले दिन ताजमहल देखने 37509 पर्यटक पहुंचे. साथ ही आगरा किला का करीब 8600 पर्यटकों ने दीदार किया. इसकी वजह से साल की शुरुआत में पर्यटकों की संख्या ने आगरा पर्यटन व्यवसाय की उम्मीदों को बढ़ा दिया है.


कोरोना महामारी के चलते पिछले काफी समय से आगरा पर्यटन नुकसान की मार झेल रहा है, लेकिन साल की शुरुआत इस तरह होने की वजह से अब उम्मीद फिर से जग गई है. हालांकि ताजमहल का दीदार करने पहुंचने वालों पर्यटकों को कोरोना महामारी की गाइडलाइन्स का भी पालन करना होगा, क्योंकि कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है. इसकी वजह से सरकार और प्रशासन की तरफ से जारी कोरोना नियमों का पालन अनिवार्य है.


पर्यटन से जुड़े लोगों की जगी उम्मीद


आगरा पर्यटन से जुड़े लोगों का कहना है कि काफी समय के बाद ताजमहल पर इतनी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं, जिससे पर्यटन को फिर उम्मीद जगी है. जब पर्यटक आएंगे तभी आगरा पर्यटन उद्योग को लाभ होगा पर महामारी के नियमों का भी पालन करना होगा, क्योंकि महामारी का खतरा अभी भी बना हुआ है. वहीं आगरा एएसआई के अधीक्षक राजकुमार पटेल ने बताया कि कल नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटकों का ताज और आगरा किला का दीदार करने से पर्यटन की उम्मीद जगी है. करीब 2 साल के बाद इतनी बड़ी संख्या में पर्यटक आए हैं.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: अखिलेश यादव से गठबंधन पर ओवैसी की खरी-खरी, बोले- मोहब्बत कभी एकतरफा नहीं होती


UP Election 2022: चुनावी दंगल में ताल ठोकेंगे सीएम योगी, जानें- सूबे की सबसे बड़ी कुर्सी तक पहुंचने से पहले का चुनावी इतिहास