मथुरा, एबीपी गंगा। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के रिश्तेदार जगदीश प्रसाद मौर्य की उत्तर प्रदेश के बाजना कस्बे में दुर्घटना में मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. हालांकि मृतक के परिवार का आरोप है कि उनपर लुटेरों ने हमला किया था.

पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात जगदीश प्रसाद मौर्य के घर से महज 20 मीटर दूर हुई. एसपी (ग्रामीण) शिरीष चंद्र ने कहा कि मौर्य (78) साइकिल पर अपने पैतृक गांव आजनोठ से लौटते समय दुर्घटना शिकार हो गए.

रास्ते में तोड़ा दम उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति की मोटरसाइकिल से जगदीश को टक्कर लगी, वह उन्हें अस्पताल ले गया। हालांकि डॉक्टर की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो वह उन्हें उनके घर के निकट छोड़कर भाग गया. पुलिस ने कहा कि एक स्थानीय डॉक्टर ने उनका प्राथमिक उपचार किया. नोएडा में एक अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है.

लूट के नजरिए से भी होगी जांच जगदीश मौर्य पर लुटेरों द्वारा हमला किये जाने के परिवार के आरोपों पर एसपी ने कहा कि वह उस एंगल से भी मामले की जांच करेंगे क्योंकि परिवार के सदस्यों ने उनसे शिकायत की है. एसपी ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या यह दुर्घटना का मामला प्रतीत होता है.

ये भी पढ़ेंः

नोएडा में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में 7 लोगों पर केस दर्ज, रंजिश के चलते कत्ल की आशंका नोएडाः मोबाइल लूटकर भागे दो बदमाश, कार सवार परिवार की सूझबूझ से हुए गिरफ्तार