Uttarakhand Assembly Election 2022: बीजेपी से निष्काषित किए जाने के बाद अब हरक सिंह रावत ने कांग्रेस में जाने का ऐलान कर दिया है. बीजेपी सरकार में मंत्री रहे हरक सिंह रावत को रविवार को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया. इसके अलावा बीजेपी से भी छह साल के लिए बर्खास्त किया गया है. कांग्रेस में शामिल पर उन्होंने अपना बयान दिया है. 


कांग्रेस को जीताने का काम
रविवार को मंत्रिमंडल से निकाले गए हरक सिंह रावत ने अब कांग्रेस का दामन थामने का ऐलान कर दिया है. बीजेपी सरकार में मंत्री रहे हरक सिंह रावत ने कहा, "निसवार्थ हो कर कांग्रेस को जीताने का काम करूंगा. हम पिछले पांच साल से नौजवान को रोजगार नहीं दे पाए." उन्होंने प्रदेश नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड में सरकार क्या नेताओं को रोजगार देने के लिए बनाया गया है. बीजेपी किस तरह के लोगों को प्रदेश का नेतृत्व दे रही है. जो लोग देश चला रहे है वो इस तरह की गलती कर रहे हैं. मैंने लोगों से जो वादा कर दिया वो नहीं भूल सकता हूं. मैं अमित शाह से मिलना चाहता था. लेकिव वो कह रहे है दो टिकट मांग रहे है पहले क्या इस तरह से टिकट नहीं दिए गए क्या.


कांग्रेस से बीजेपी में हुए थे शामिल
हरक सिंह रावत ने मंत्री पद से बर्खास्त किए जाने पर कहा कि मुझे मंत्री पद का कोई लालच नहीं है. आज मेरे माध्यम से उत्तराखंड का भला होने जा रहे है. अपनी गलती को छुपाने के लिए ये किया गया है. मैं इन सब को जानता हूं, मैं सिर्फ काम करना चाहता था. अगर स्कूल बन जाता तो क्या मेरे बच्चे जाते वहां. मैं किसी को झूठा आश्वासन नहीं देता हूं. बता दें कि मंत्री हरक सिंह रावत 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए थे. उससे पहले वे कांग्रेस में थे. हालांकि बीजेपी में उनका प्रदेश नेतृत्व से लगातार अनबन होता रहा है. 


ये भी पढ़ें-


Covid-19: दिल्ली, यूपी, एमपी, पंजाब, राजस्थान समेत तमाम राज्यों में पिछले हफ्ते कैसा रहा कोरोना का ग्राफ, जानिए यहां


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल का क्या है रेट, जानिए यहां