Uttarkashi Tunnel Updates: उत्तराखंड स्थित उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में टनल की ड्रिलिंग का काम पूरा हो गया है. अब मजदूरों को बाहर निकाले जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बीच  सूचना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन ख़त्म होने के बाद टनल से निकलने वाले सभी श्रमिकों को चिन्याली सौड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया जाएगा.

यहां सभी के लिए एक-एक बेड रिजर्व किया गया है. सभी पर मॉनिटर लगाने के साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर के इंतज़ाम किए गए हैं. यही नहीं किसी भी प्रकार की दवाइयों-इंजेक्शन की कमी न हो, इसके लिए पूरा सस्टॉक यहां जमा किया गया है.

Uttarkashi Rescue Operation: उत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन पर उत्तराखंड सरकार का बड़ा बयान, कहा- ड्रिलिंग पूरी

एंबुलेंस और एक हैलीकॉप्टर भी तैयार रखाअधिकारियों ने बताया कि 15 चिकित्सकों का एक दल मौके पर तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा, श्रमिकों को तात्कालिक चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नियंत्रण कक्ष में भी आठ बिस्तरों का चिकित्सालय तैयार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मौके पर कई एंबुलेंस और एक हैलीकॉप्टर भी तैयार रखा गया है.

बाहर निकालने के बाद तुरंत ही सभी मजदूरों को सीधे चिन्यालीसौड़ ले जाया जाएगा, जिसकी तैयारी की जा रही है. एनडीआरएफ ने भी बचाव की ब्रीफिंग शुरू कर दी है.

एनडीआरएफ के जवान ही टनल से बाहर निकालेंगेटनल में फंसे 41 मजदूरों को एनडीआरएफ के जवान ही टनल से बाहर निकालेंगे. टनल के बाहर प्राथमिक उपचार की भी तैयारी तेज कर दी गई है. टनल के बाहर अस्थायी अस्पताल में आठ बेड लगाए गए हैं.

हादसे वाली जगह से करीब चार किलोमीटर दूर हेलिपैड बनाया गया है. जहां से जरूरत पड़ने पर श्रमिकों को एयरलिफ्ट करके एम्स ले जाया जा सकता है. उत्तरकाशी जिला अस्पताल में भी 41 बेड अलग से रिजर्व कर दिए गए हैं. सुरंग स्थल के पास एंबुलेंस भी तैनात किए गए हैं.