Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को आज 15 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें बाहर नहीं निकाला जा सका है. रेस्क्यू टीम की तमाम कोशिशों में कोई न कोई रुकावट आ रही है. इस बीच आज सुबह सुरंग के बाहर ऐसा नजारा दिखा जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, सुरंग की दीवार पर चट्टान से धीरे-धीरे रिसते पानी से बाबा भोलेनाथ की तस्वीर उभर आई. 


उत्तरकाशी टनल के सामने पहले भी आस्था का दरबार हम लोग देख चुके हैं. जहां कई दिनों की मेहनत के बाद भी राहत नहीं मिल पा रही थी, लेकिन जैसे ही यहां बाबा बौखनाग देवता के मंदिर को स्थापित किया गया, एक 6 इंच का पाइप टनल में मजदूरों तक पहुंच गया. जिसके बाद बाबा बौखनाग की हर तरफ चर्चा हो रही थी. बौखनाग बाबा के सामने हर कोई शीश झुकाने लगा, लेकिन आज सुबह एक अलग ही तस्वीर टनल पर उभर आई जिसे देख हर कोई हैरत में पड़ गया. 


टनल के बाहर उभरी बाबा भोलेनाथ की तस्वीर
दरअसल टनल के पहाड़ से धीरे धीरे रिसते पानी से भगवान भोलेनाथ की एक छवि बनने लगी. जिसे अचानक देख वहां मौजूद सैकड़ों लोग हैरत में पड़ गए और सभी भोले बाबा का जयकारा लगाने लगे. लोगों का मानना है कि अब खुद बाबा भोले नाथ इन मजदूरों की मदद को प्रकट हुए हैं और अब इन मजदूरों का यहां से निकलना मुमकिन है और जल्द ही मजदूर इस अंधी गुफा से बाहर आ जाएंगे. 


टनल की पहाड़ी पर बन रही भोलेनाथ की छवि से लोगों की उम्मीद अब और भी ज्यादा बढ़ने लगी है. तस्वीर देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां भगवान शिव की कितनी साफ तस्वीर उभरकर सामने आई है. इस तस्वीर के उभरने के बाद लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया और लोग बाबा भोलेनाथ के जयकारे लगाने लगे. 


टनल हादसे का आज सोलहवां दिन
बता दें कि टनल हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन का आज सोलहवां दिन है और अब रेस्क्यू टीम ने प्लान बी और प्लान सी पर भी काम शुरू कर दिया है. टनल के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग की जा रही है. अबतक 30 मीटर ड्रिलिंग की जा चुकी है. वहीं सुरंग में फंसी ऑगर मशीन को भी काटकर बाहर निकाल लिया गया है, जिसके बाद अब वहां मैन्युअल खुदाई होगी. प्लान सी के तहत सेना रिफ्ट टनल बनाने में जुट गई है. जिसमें सात दिन का समय लग सकता है. 


Uttarkashi Tunnel Rescue: जानें- कौन हैं बाबा बौखनाग जिनके 'प्रकोप' से हुआ सुरंग हादसा, अब ग्रामीणों ने किया बड़ा दावा
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स


*T&C Apply