Unnao News: स्वास्थ्य विभाग दवाओं की मारामारी से जूझ रहा है. जिला अस्पताल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तक दवाएं नहीं मिल पाती हैं. अस्पतालों में बैठे डॉक्टर छोटी सी पर्ची बनाकर बाहर बिक रही दवाइयां लिख देते हैं. तो वहीं उन्नाव में सरकारी दवाएं बोरे में भरकर नहर में फेंकीं जा रही हैं. जिसका वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने जांच की बात कही है.
नहर में पड़ी मिली दवाएं नवाबगंज से जैतीपुर जाने वाले मार्ग पर नहर में सरकारी आपूर्ति वाली दवाएं पड़ी मिली हैं. किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि एबीपी न्यूज़ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. दवाओं के रैपर पर उत्तर प्रदेश कॉरपोरेशन सरकारी आपूर्ति अंकित है. दवाएं फाइलेरिया, आयरन और गर्भ निरोधक आदि की हैं. नहर में जिस जगह दवाएं फेंकीं गई हैं, वहां से नवाबगंज सीएचसी की दूरी करीब दो सौ मीटर है.
अधिकारियों ने कही कार्रवाई की बातनहर में सरकारी दवाओं के फेंकने का वीडियो वायरल होने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अधिकारियों ने वीडियो पर संज्ञान लिया. वायरल वीडियो को लेकर सीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश ने नहर में दवा फेंकने का वीडियो सामने आया है. इस मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
स्वास्थ्य विभाग ने जब्त की दवाएं उन्नाव जनपद मुख्यालय से लगभग 23 किलोमीटर दूर नवाबगंज सीएससी से महज करीब दो सौ मीटर की दूरी पर उत्तर प्रदेश सरकार की मोहर लगी सरकारी आपूर्ति वाली दवाइयां नहर में पड़ी मिली. वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी हरकत में आ गए और सीएमओ ने इसकी जांच कराई जाने की बात कही है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मौके पर नहर के पास जहां पर दवाइयां पड़ी मिली थी. अब इस मामले में देखने वाली बात कि आखिर जांच की आंच कहां तक पहुंचती है.
ये भी पढ़ें: UP News: 'जय बाबा विश्वनाथ', देव दीपावली पर काशी की रौनक देखकर पीएम मोदी बोले- यह दृश्य अद्भुत