UP News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में कथित 'लव जिहाद' (Love Jihad) को लेकर हिंदू संगठनों के लोगो ने जमकर हंगामा किया. 15 जून को होने वाली हिंदू महापंचायत से पहले मुस्लिमों को उत्तरकाशी छोड़ कर चले जाने के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं. उत्तरकाशी से मुसलमानों के 'पलायन' और उनकी सुरक्षा को लेकर अब राजनीति भी तेज हो गई है. उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि यह देश किसी के बाप का नहीं है, यहां रहने वाले हर छोटे-बड़े, अमीर-गरीब और किसी भी धर्म का जो यहां पैदा हुआ है, वह इसका मालिक है, उसका यह कानूनी और प्राकृतिक अधिकार है.


डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि मुसलमानों को उत्तरकाशी से निकाले जाने का एलान भारतीय संविधान के खिलाफ है. कोई मुसलमानों को उत्तरकाशी से न निकाल सकता है और न हम निकलने देंगे. यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह सब की हिफाजत करें. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार हिंदू बेटी की भी हिफाजत करें. अगर वह हिंदू बेटी भी है तो हमारी बेटी है, उसकी हिफाजत करना भी हमारी जिम्मेदारी है, इसमें हमें हिदूं-मुस्लमान नहीं करना चाहिए.


'बीजेपी हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाना चाहती है'


सपा सांसद ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव सामने खड़ा है इसलिए बीजेपी हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाना चाहती है. इन्हें मालूम हो गया है कि माहौल इस बार इनके खिलाफ है और जनता इन्हें पसंद नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की नफरत वाली राजनीति का हिस्सा है और यह बौखला गए हैं. इन्हें यह लग गया है कि हिंदुस्तान के हालात इस समय इनके पक्ष में नहीं हैं. यह समय फैसला कर देगा. उन्होंने आगे कहा, "मेरी गुजारिश है और सरकार की जिम्मेदारी है कि वहां रहने वाले मुसलमानों की सुरक्षा करें और उन्हें निकालने का कोई मतलब ही पैदा नहीं होता."


मुस्लिम पंचायत को लेकर क्या बोले शफीकुर्रहमान बर्क?


बर्क ने देहरादून में होने वाली मुस्लिम पंचायत के सवाल पर कहा कि यह वो जाने लेकिन उत्तरकाशी किसी के बाप का नहीं है, जो वह मुसलमानों को वहां से निकाल देंगे. संविधान में सब को वहां रहने का हक मौजूद है. बाबा साहेब अंबेडकर के बनाए गए संविधान में सब को बराबर के अधिकार दिए गए हैं. हर धर्म के व्यक्ति को अपने मजहब के हिसाब से जीवन जीने का अधिकार है. यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह सब की हिफाजत करें. इसमें हम हिंदू-मुसलमान नहीं कराना चाहते लेकिन यह बीजेपी वाले 2024 के लोकसभा चुनाव को लड़ने के लिए अपनी नफरत वाली राजनीति कर रहे हैं. देश में माहौल इनके खिलाफ है और इनको दिन में तारे नजर आ रहे हैं इसलिए यह हिंदू-मुस्लिम के बीच टकराव पैदा करके अपने आप को बचाना चाहते हैं लेकिन यह इससे बच नहीं पाएंगे.


ये भी पढ़ें- UP Crime News: मोदी-योगी की तारीफ पर ड्राइवर हुआ गुस्सा, शादी से लौटने के दौरान दूल्हे के चाचा को कुचला, आरोपी गिरफ्तार