Kanpur BJP Hungama: कानपुर के बर्रा थाने में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया और हंगामा काटा. इस दौरान उन्होंने थाने में जाकर जय श्री राम के नारे लगाए और बर्रा इंस्पेक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कई घंटों तक थाने के अंदर बीजेपी कार्यकर्ताओं का हंगामा चलता रहा. भाजपाइयों ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की और अभद्रता भी की, जैसे तैसे मामले को शांत किया गया तो भाजपाई बर्रा इंस्पेक्टर को हटाने की मांग करने लगे बाद में इंस्पेक्टर पर जांच के बाद कार्रवाई के आदेश का भरोसा देने पर मामला शांत हो सका. 


दरअसल, 5 जून को बर्रा थाना अंतर्गत दो पक्षों के बीच लड़ाई झगड़ा और मारपीट हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों ने थाने में आकर समझौता कर लिया, लेकिन समझौते के बाद एक पक्ष थाने आया और शिकायत की कि समझौते के बाद भी उनके साथ इतनी मारपीट की गई कि उनके शरीर की हड्डियां दो जगहों से टूट गई. जिस पर पुलसि ने मेडिकल करवा कर दूसरे पक्ष शिकायत दर्ज की. जिसके विरोध में सोमवार रात बड़ी संख्या में भाजपाई बर्रा थाने पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ फर्जी केस दर्ज कराने को लेकर हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी. 


बीजेपी कार्यकर्ताओं की पुलिस से अभद्रता


हंगामे की सूचना पर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे पर भाजपाइयों ने इस दौरान पुलिस से धक्कामुक्की और अभद्रता की और बर्रा इंस्पेक्टर को हटाने की मांग की. इस दौरान उन्होंने थाने में भी जमकर नारेबाजी की और पुलिस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. जिसके बाद पुलिस बैकफुट पर नजर आई और फिर इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया गया तब कहीं जाकर मामला शांत हो सकता. 


भाजपाइयों का पुलिस के साथ धक्कामुक्की और नारेबाजी का वीडियो वायरल होने पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने हमला किया है. सपा अध्यक्ष ने इसका वीडियो शेयर कर सरकार पर सवाल खड़े कर दिए. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी, साथ ही पुलिसकर्मियों के साथ थाने में हुई अभद्रता के लिए थाने में लगे सीसीटीवी देखे जा रहे है. आपको बता दें कि इससे पहले भी भाजपाई इसी थाने में दो महीनो में कई बार अलग-अलग मामलों में प्रदर्शन कर चुके हैं. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: मिशन 80 को लेकर BJP की बड़ी तैयारी, इन सीटों पर अमित शाह और जेपी नड्डा संभालेंगे कमान, जानें-प्लान