उत्तरकाशी के धराली में आई त्रासदी के बाद प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मौके पर राहत बचाव टीमें एक्शन में जुटी हैं. देहरादून और जिला प्रशासन की ओर से सड़क मार्ग से पहुंचने वाली मदद में अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है. 

उत्तरकाशी से धराली तक कई जगहों पर सड़कें वॉशआउट हो गई हैं. जिसे देखते हुए प्लान B पर किया जा रहा है. प्लान बी तहत रेस्क्यू फोर्सेज को हवाई मार्ग से ग्राउंड जीरो तक पहुंचाया गया है. 

हवाई मार्ग से भेजी गईं टीमें

उत्तरकाशी के भटवाड़ी हेलीपैड से NDRF और SDRF के जवानों को धराली गांव भेजा गया है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी आई है. वहीं कल शाम तक कुल 17 लोगों को थराली से हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू कर भटवाड़ी तक लाया गया है. जबकि 50 से अधिक NDRF SDRF और स्वास्थ्य कर्मचारियों को हेलीसेवा के माध्यम से थराली और हर्षिल तक ले जाया गया है.

धराली आपदा का आज तीसरा दिन है. आज का दिन शासन ओर प्रशासन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. आज सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू किया जाएगा. उत्तरकाशी में सीएम धामी ने कैंप किया हुआ है उनके साथ उनके कई वरिष्ठ अधिकारी भी उत्तरकाशी में मौजूद हैं. 

रेस्क्यू ऑपरेशन पर सीएम धामी क्या बोले?

बुधवार देर शाम सीएम धामी ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि हमारे लिए सब से अधिक महत्वपूर्ण है कि बचे हुए लोगों को सुरक्षित जगहों तक लाया जाए इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. वहीं उन्होंने बताया कि हमारी मदद के लिए केंद्र सरकार ने हर मदद के लिए कहा है पीएम मोदी गृह मंत्री अमित शाह भी लगातार संपर्क में है. 

बता दें कि धराली जाने के लिए अभी तक कोई सड़क मार्क ठीक नहीं हो पाया है.  सारे मार्ग अभी भी टूटे हुए है जिस वजह से सड़क के माध्यम से जाना मुमकिन नहीं हो पाया है. अभी धराली तक सिर्फ हवाई मार्ग से ही जाया जा सकता है. 

UP Weather: यूपी में बारिश ने फिर पकड़ी रफ्तार, आज इन जिलों में बरसात का अनुमान, अलर्ट जारी