Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम अपनी करवट बदल रहा है. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश होने से नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने आज फिर बारिश होने की संभावना जताई है साथ ही मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए प्रदेश के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है

देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश इन जिलों देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है इसको लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है, जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में गर्जन के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में गरज और चमक के साथ बारिश के साथ ही झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने की संभावना है जिसे लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है,

देहरादून में कैसा रहेगा मौसमजब की राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं बारिश व आकाशीय बिजली चमकने, झोंकेदार हवाएं (30-50 किमी/घंटा) चलने का अंदेशा जताया गया है. राजधानी देहरादून में आज आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती और आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज हवा चलते की भी संभावना है. यहां अधिकतम तापमान 35°C  और न्यूनतम तापमान 23°C तक रहने की अनुमान है.

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों में बारिश का कहर देखने को मिला. उत्तरकाशी जिले के चलते बड़कोट के खरादी में तेज बारिश के बाद मलबा आ गया. मार्ग पर मलबा आने से यातायात बाधित हो गया और दोनों ओर वाहन फंस गए. वहीं नैनीताल जिले के रामनगर में ओले गिरने से कई लोग चोटिल हो गए. वहीं पिथौरागढ़ के मदकोट तल्ला बाजार में पीपल के पेड़ की टहनी टूटने से 1 बाइक और 3 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

कई जगह नदी नाले उफान पर आ गए, जिसकी वजह से सड़कों पर गाड़ियां तैरती हुई दिखाई दी. अभी मानसून शुरू भी नहीं हुआ और आपदा विभाग की अभी से नींद उड़ी हुई है. प्रशासन की ओर से आने वाले मानसून के लिए अभी से तैयारियां की जा रही हैं.  

UP Politics: मायावती के इस फैसले से बसपा छोड़ चुके पूर्व सांसद का छलका प्रेम, कहा- अब यूपी में...