UP Politics: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को बीते दिनों अहम जिम्मेदारी दी है. बसपा चीफ ने आकाश आनंद को पार्टी का चीफ नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया है. इसके साथ ही आकाश को आगामी बिहार चुनाव का जिम्मेदारी भी दी गई है.

बसपा के इस फैसले से जहां पार्टी के भीतर नया उत्साह है तो वहीं बीएसपी के ही पूर्व सांसद भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. बसपा से पूर्व सांसद और राष्ट्रीय लोकदल के नेता मलूक नागर ने आकाश आनंद को जिम्मेदारी मिलने पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि इससे बीएसपी की ताकत और बढ़ेगी.

रालोद महासचिव मलूक नागर ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि आकाश की इस नई भूमिका से बसपा की ताकत बढ़ेगी और इंडिया अलायंस को इसका नुकसान होगा. नागर ने कहा कि बसपा चीफ के इस फैसले से पूरा यूथ जुड़ेगा. मायावती और बसपा मजबूत होगी. इंडिया अलायंस के लिए यह बहुत बड़ा झटका है. इसीलिए वह लोग तिलमिलाए हुए हैं.

Marriage Registration Rules: फर्जी मैरिज रजिस्ट्रेशन पर इलाहाबाद हाई कोर्ट सख्त, यूपी सरकार को दिया ये आदेश

क्या रहा घटनाक्रम?बता दें 18 मई को बसपा चीफ ने दिल्ली में बसपा की बैठक की. इस बैठक में आकाश आनंद को चीफ नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया गया. इसके बाद से ही बसपा कैडर में अलग उत्साह है. बसपा चीफ ने कहा था कि आकाश आनंद हर प्रकार की सावधानी बरतते हुए पार्टी के हित में काम करेंगे. 

मायावती ने यह भी कहा था कि आकाश आनंद को सभी की सहमति ने चीफ नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया गया है. बता दें इसी साल फरवरी से मार्च के दरम्यान बसपा चीफ ने आकाश आनंद को पार्टी से निकाला और फिर अप्रैल में मायावती के भतीजे ने माफी मांगी. आकाश आनंद ने तब कहा था कि वह दोबारा गलती नहीं करेंगे.