Jitendra Awhad Controversial Statement: भगवान राम को लेकर शरद पवार गुट के एनसीपी नेता जितेंद्र अव्हाण (Jitendra Awhad) के विवादित बयान को लेकर सियासत गरमा गई है. इस बीच साधु-संतों की ओर से भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरू परमहंस आचार्य (Paramhans Acharya) ने चेतावनी दी है कि अगर जितेंद्र अव्हाण पर कार्रवाई नहीं हुई तो वो उनका वध कर देंगे. 


तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरू परमहंस आचार्य ने कहा कि, महाराष्ट्र के एनसीपी नेता जितेंद्र अव्हाण ने जो बयान दिया है, यह निश्चित रूप से निंदनीय के साथ-साथ देश के सभी रामभक्तों को गहरा आघात पहुंचाने वाला है. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि मर्यादापुरुषोत्तम भगवान राम के प्रति इस तरह के अपमानजनक प्रयोग करने वाले जो लोग हैं इनपर स्वतः सज्ञान लेकर उन पर तुरंत कार्रवाई की जाए. 


परमहंस आचार्य ने दी चेतावनी
परमहंस आचार्य ने कहा, 'अगर दूसरे धर्म के विषय में अगर इस तरह का कोई बयान दिया गया होता तो अब तक शायद वो ज़िंदा नहीं होता. प्रभु राम का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमारे शास्त्रों में वर्णित है प्रभु श्रीराम की निंदा नहीं सुनेगा ये हिंदुस्तान है. 


परमहंस आचार्य ने चेतावनी देते हुए कहा कि 'अगर एनसीपी नेता पर सख़्त कार्रवाई नहीं होती है, तो वो ख़ुद जितेंद्र अव्हाण का वध करेंगे. उन्होंने कहा, मैं अयोध्या से जगतगुरू परमहंस आचार्य चेतावनी दे रहा हूं कि शास्त्र का ज्ञान नहीं तो पहले वो शास्त्रों का ज्ञान लें. 'अगर एनसीपी नेता पर सख़्त कार्रवाई नहीं हुई तो मैं जितेंद्र का वध करूंगा.'


इससे पहले राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने एनसीपी नेता के बयान पर नाराज़गी जताते हुए उनके बयान को ग़लत बताया और कहा, किसी भी शास्त्र में ऐसा नहीं लिखा है कि भगवान जब वनवास के लिए गए थे तो उन्होंने मांस खाया था. सभी जगह लिखा है कि वो कंद-मूल फल खाते थे, वो चौदह साल तक जब वनवास में रहे, वहां जो भी कंदमूल और फल मिलते थे वहीं खाते थे. वो शाकाहारी थी, हमारे शास्त्रों में जो वर्णन है और शास्त्र ही प्रमाण है. 


आपको बता दें कि एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाण ने कहा था भगवान राम मांसाहार करते थे. 


Ram Mandir Opening: जितेंद्र आव्हाण के विवादित बयान से भड़के आचार्य सत्येंद्र दास, कहा- 'किसी शास्त्र में ऐसा नहीं लिखा...'