पर्वतीय क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के चलते अलकनन्दा नदी का जलस्तर लगातार तेजी से बढ़ रहा है. इसका सीधा असर श्रीनगर और आसपास के इलाकों में देखने को मिल रहा है, जहां नदी किनारे स्थित घाट पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. साथ ही, प्रसिद्ध धार्मिक स्थल धारी देवी को जाने वाली लिंक सड़क तक भी अब नदी का पानी पहुंच गया है, जिससे आवाजाही में भारी दिक्कतें आने लगी हैं.

शुक्रवार, सुबह 8 बजे सिंचाई विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, अलकनन्दा नदी का जलस्तर 535.80 मीटर तक पहुंच गया है, जो कि खतरे के निशान (डेंजर लेवल) से मात्र उच्च इंच नीचे है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार यदि बारिश की तीव्रता ऐसी ही बनी रही, तो जलस्तर और भी बढ़ सकता है.

Uttarakhand News: रुद्रप्रयाग के बसुकेदार क्षेत्र में बादल फटने से तबाही, प्रभावित क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य जारी

प्रशासन ने हालात की गंभीरता को देखते हुए नदी तट के नजदीक रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश दिए हैं. जिला प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिया गया है, साथ ही स्थानीय पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें भी चौकन्ना बनी हुई हैं.

अगले 48 घंटों में और अधिक बारिश की संभावना

इसके अलावा, अलकनन्दा नदी पर स्थित श्रीनगर जल विद्युत परियोजना (Hydro Power Project) द्वारा भी लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि जलप्रवाह इसी तरह जारी रहा, तो श्रीनगर सहित नजदीकी गांवों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं.स्थानीय लोगों में भय और चिंता का माहौल है, खासकर उन लोगों में जिनके घर या व्यवसाय नदी के पास स्थित हैं.

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में और अधिक बारिश की संभावना जताई है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं. प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें, किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करें और सुरक्षित स्थानों पर रहने की कोशिश करें. 

इसके अलावा अगले  24 घंटों में  के लिए 7 जिलों के 14 जगहों में ऑरेंज अलर्ट  जारी किया गया है. इसमें जनपद- बागेश्वर,चमोली,चंपावत देहरादून पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उधमसिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर यथा-  जोशीमठ, काशीपुर, मुनस्यारी, चकराता, डोईवाला, सोनप्रयाग, कपकोट, बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोलीहाट, किच्छा, खटीमा, लोहाघाट तथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे भारी से बहुत भारी बारिश के साथ गरज/बिजली गिरने और बहुत तीव्र से अत्यंत तीव्र बारिश होने की संभावना है.