बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को बड़ी जिम्मेदारी दी है. मायावती ने आकाश का प्रमोशन करते हुए बीएसपी का राष्ट्रीय संयोजक बनाया है. यह पद संगठन में राष्ट्रीय अध्यक्ष यानी मायावती के बाद आता है. आकाश दूसरे नंबर के पावरफुल नेता बसपा में हो गए हैं. अभी तक आकाश आनंद राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर की भूमिका निभा रहे थे.
आकाश आनंद की जिम्मेदारी सभी सेक्टर, केंद्रीय और स्टेट कोऑर्डिनेटरों और प्रदेश अध्यक्षों की काम की समीक्षा करना होगा. वह सीधे मायावती को रिपोर्ट करेंगे.
चार के स्थान पर छह राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बनाए गए
इसके अलावा चार के स्थान पर छह राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बनाए गए हैं. रामजी गौतम, राजाराम, रणधीर सिंह बेनीवाल, लालजी मेधांकर, अतर सिंह राव और धर्मवीर सिंह अशोक राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बनाए गए है. ये सभी आकाश आनंद को रिपोर्ट करेंगे.
राजाराम के साथ मोहित आनंद, अतर सिंह राव के साथ सुरेश आर्या और धर्मवीर अशोक के साथ दयाचंद को लगाया गया है. रामजी गौतम को दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार का प्रभारी बनाया गया है.
विश्वनाथ पाल फिर बने यूपी का प्रदेश अध्यक्ष
मायावती ने विश्वनाथ पाल को फिर यूपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. राजेश तंवर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, रमाकांत पिप्पल मध्य प्रदेश अध्यक्ष, श्याम टंडन छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.
बिहार का प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो और महाराष्ट्र का प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुनील डोंगरे को बनाया गया है.
नए प्रदेश अध्यक्षों की सूची
कर्नाटक- एम. कृष्णा मूर्तितमिलनाडु- पी. आनंदकेरल- ज्वाय आर. थामसहरियाणा- कृष्ण जमारपुरपंजाब- अवतार सिंह करीपुरीराजस्थान- प्रेम बारुपालझारखंड- शिव पूजन मेहतापश्चिम बंगाल- मनोज हवलदारओडिशा- सरोज कुमार नायकआंध्र प्रदेश- बंदेला गौतमतेलंगाना- इब्राम शेखरगुजरात- भगूभाई परमारहिमाचल प्रदेश- विक्रम सिंह नायरजम्मू कश्मीर- दर्शन राणाचंडीगढ़- बृजपालउत्तराखंड- अमरजीत सिंह
मायावती ने आकाश आनंद को कर दिया था पार्टी से बाहर
बता दें कि इससे पहले बीते मई महीने में मायावती ने आकाश आनंद पर भरोसा जताते हुए बसपा का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया था. वहीं मार्च में मायावती आकाश को नेशनल कोऑर्डिनेटर सहित सारे पदों से हटाते हुए आकाश आनंद को पार्टी से निकाल दिया था.
मायावती ने तब कहा था कि आकाश आनंद को पार्टी हित से अधिक पार्टी से निष्कासित अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने के कारण नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया, जिसका उसे पश्चताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी.
हालांकि, अप्रैल में मायावती ने वापस से आकाश आनंद को पार्टी का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया था.