Uttarakhand Weather Report: उत्तराखंड में बारिश को देखते हुए एक बार फिर से अलर्ट जारी किया गया है. 24 अगस्त को राज्य में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. ऐसे में उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) और चमोली (Chamoli) में भारी बारिश की चेतावनी के बाद सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है. उधम सिंह नगर और चमोली जिले में कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. 24 अगस्त को चमोली और उधम सिंह नगर के सभी स्कूल बंद रखे जाएंगे.


उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश मुसीबत का सबब बनी हुई है. इसी क्रम में मौसम विभाग में एक बार फिर से अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद उधम सिंह नगर और चमोली के जिला अधिकारी की ओर से 24 अगस्त की छुट्टी घोषित की गई है. इससे पहले 23 अगस्त को भी उत्तराखंड के कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की जा चुकी है. मौसम विभाग की ओर से जिस तरह से चेतावनी जारी की गई है, उसके बाद प्रशासन भी अलर्ट है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.


सीएम धामी ने जिलाधिकारियों के दिए ये निर्देश


साथ ही पुलिस के जवान और फायर ब्रिगेड के जवान भी अलर्ट मोड पर रखे गए हैं. सभी जिला अधिकारियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तरफ से निर्देश जारी किया गया है कि अलर्ट रहें. किसी भी तरह से प्रदेश में कोई भी जनहानि न हो पाए, इसके लिए लगातार प्रयास करते रहें. मौसम विभाग ने 25 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसे देखते हुए उधम सिंह नगर और चमोली में स्कूल बंद रखने के आदेश जिला अधिकारी की तरफ से जारी किए गए है.


ये भी पढ़ें- Uttarakhand News: बीजेपी विधायक की पोस्ट ने अपनी ही पार्टी पर खड़े किए सवाल, प्रदेश अध्यक्ष ने मांगा स्पष्टीकरण