Uttarakhand News: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) जल्द ही प्रदेश में 14 नई भर्तियां शुरू करने जा रहा है. अगले सप्ताह आयोग इनका कैलेंडर जारी करेगा. यह परीक्षाएं राज्य लोक सेवा आयोग को दी गई हैं. पिछले साल अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में स्नातक स्तरीय सहित कई भर्तियों के पेपर लीक होने के बाद हड़कंप मच गया था, फिलहाल इस पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई हुई, जिसमें पेपर लीक करने वाले कई आरोपी जेल गए थे.


राज्य सरकार ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पिछली भर्ती उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को सौंप थी. वहीं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में नवनियुक्त अध्यक्ष गणेश सिंह मर्तोलिया को पेपर लीक वाली भर्तियों को दोबारा शुरु करने की जिम्मेदारी दी गई. जिसमें तेजी से काम करते हुए गणेश सिंह मर्तोलिया ने रिकॉर्ड समय में दोबारा भर्तियों को कराया.


14 नई भर्तियों की तैयारी में जुटा आयोग


फिलहाल भर्तियों की अंतिम चयन सूची जा चुकी है. इसी बीच एलटी भर्ती का नया प्रस्ताव आयोग को मिला है. लिहाजा पुरानी सभी भर्तियां निपटाने के बाद अब आयोग 14 नई भर्तियों की तैयारी में जुट गया है. इससे 800 से ज्यादा पद भरे जाएंगे. आयोग अगले सप्ताह इनका कैलेंडर जारी करेगा. जिसमें हर भर्ती के लिए तिथियां निर्धारित कर दी जाएंगी.


गड़बड़ी से बचने के पुख्ता इंतजाम


उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने नई भर्तियों में किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. परीक्षा से जुड़े हर कदम पर आयोग सतर्कता बरत रहा है. आयोग के अध्यक्ष गणेश सिंह मर्तोलिया का कहना है कि अभी तक उन्होंने स्नातक स्तरीय परीक्षा, कनिष्ठ अभियंता, मुख्य आरक्षी पुलिस, दूरसंचार सहायक, अध्यापक, फॉरेस्ट गार्ड आदि भर्तियों से जुड़ी प्रक्रिया पूरी कर ली है. इनमें भर्तियों की अंतिम चरण की सूची विभागों को भेज दी गई है जो जल्द ही जारी की जा सकती है.


जल्द ही जारी होगा कैलेंडर


समूह 'ग' की भर्ती राज्य लोक सेवा आयोग के पास है, उनसे अलग अब नई 14 भर्ती शुरू करने जा रहा है. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इसके लिए जल्द ही कैलेंडर जारी करेगा. सभी भर्तियां पूर्ण रूप से पारदर्शिता के साथ कराई जाएंगी. किसी प्रकार की गड़बड़ी को नहीं होने दिया जाएगा. इससे पूर्व उत्तराखंड में कई भर्तियों में पेपर लीक के मामले सामने आए थे. जिसके बाद उत्तराखंड सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कई लोगों को जेल भेजा था.


यह भी पढ़ेंः 


Uttarakhand News: उत्तराखंड में रेरा पर 'रार' बरकरार, महापंचायत कर बड़ा आंदोलन छेड़ने की तैयारी में किसान