उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों से हो रही लगातार बारिश ने लोगों की नींद उड़ा रखी है. इस बीच कई जगहों से घटनाओं की खबरें भी सामने आईं है. वहीं भारी बारिश के बाद उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से धराली बाजार मलबे में समा गया है. गंगा घाटी के खीर गंगा इलाके में हालात बदतर नजर आ रहे हैं. 

घटना की खबर मिलते ही जिला प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई है. टीमों की द्वारा घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य किया जा रहा है और मलबे में दबे लोगों को ढूंढकर निकालने का प्रयास जारी है. बादल फटने से धराली बाजार एक झटके में तबाही में बदला हुआ नजर आया है. 

धराली बाजार की पहले और बाद की तस्वीर आई सामने

उत्तरकाशी के धराली बाजार में बादल फटने के बाद हालात बेहद खराब हो गए है. इस बीच धराली बाजार की बादल फटने से पहले और बाद की तस्वीर सामने आयी है. इस तस्वीर में तबाही के मंजर को बेहद करीब से देखा जा सकता है. पहले की तस्वीर पर नजर डालें तो खूबसूरत बादियों के बीच बसा धराली बाजार बेहद खूबसूरत दिख रहा है. छोटे-छोटे मकानों के बीच ये शानदार इलाका बेहद शांत जगह में मौजूद है. 

वहीं दूसरी तस्वीर में पहाड़ों की बाहों में सिमटे पूरे धराली बाजार को मलबे और पानी में दबा हुआ साफ देखा जा सकता है. दूर-दूर तक अगर देखा जाए तो मकानों को छोड़कर सिर्फ मलबा ही मलबा दिख रहा है. एक झटके में खूबसूरत इलाका बदसूरती की चादर में लिपटा हुआ नजर आ रहा है. 

अब तक स्थिति पर एक नजर

बादल फटने की इस घटना में अब तक 12 मजदूरों के दबे होने की जानकारी मिल रही है. वहीं अब तक चार लोगों की मौत और 50 लोगों के लापता होने की सूचना प्राप्त हुई है. बादल फटने के बाद अचानक से आए पानी में कई घरों के वहने की खबरें भी आ रही हैं. इस घटना पर स्थानीय प्रशासन और जिला अधिकारी मौके पर पहुंच हालातों का जायजा ले रहे हैं. 

धराली हर्षिल में बादल फटने की सूचना मिलने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की है और वहां की स्थिति के बारे में जानकारी ली है. वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम धामी से तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए हैं.