Uttarakhand Tourism: बारिश के बीच उत्तराखंड पर्यटकों से गुलजार है. पर्यटन उद्योग के बढ़ने से कारोबारी बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं. होटल एंड रिजॉर्ट्स पर्यटकों से फुल हैं. बरसात के समय उत्तराखंड में पर्यटन सीजन बंद हो जाता है. पर्यटकों की आवाजाही बहुत कम हो जाती है. इस बार दिल्ली में संपन्न हुई जी-20 की बैठक के कारण नजारा बिल्कुल अलग है. दिल्ली-एनसीआर के हजारों पर्यटक हर महीने उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. नैनीताल, मसूरी, कॉर्बेट पार्क, रानीखेत जैसे पर्यटन स्थलों पर भारी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं.


उत्तराखंड में सैलानियों की उमड़ी भीड़


पर्यटन उद्योग के फलने फूलने का दूसरा कारण डेंगू है. देश के कई कोनों में डेंगू तेजी से फैल रहा है. लेकिन उत्तराखंड में डेंगू का असर कम दिखाई दे रहा है. नैनीताल के साथ-साथ सैलानी रामनगर में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का भी रुख कर रहे हैं. बरसात में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का दो जोन सफारी के लिए खोला जाता है. ढेला और झिरना जोन दोनों पर्यटकों से गुलजार हैं. सैलानियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने एक बार फिर ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का आनंद उठाने के लिए सीधा रास्ता दिल्ली से है.




घूमने का प्लान बनाने से पहले पढ़ें खबर


दिल्ली से दो ट्रेन रामनगर के लिए चलती है. स्टेशन पर उतरने के बाद आसानी से टैक्सी मिल जाती है. टैक्सी ड्राइवर रामनगर के होटल और रिसॉर्ट में पहुंचा सकता है. रामनगर में आसानी से सस्ते दामों पर कमरा उपलब्ध हो जाते हैं. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व घूमने के लिए रिसेप्शन पर परमिट बुक कराना पड़ता है. ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से भी परमिट बुक करा सकते हैं. मसूरी घूमने आने से पहले एक बार जरूर ट्रैफिक प्लान पढ़ें. शनिवार और रविवार को भारी संख्या में सैलानी मसूरी पहुंचते हैं. नैनीताल में पार्किंग की समस्या हमेशा बनी रहती है. इसलिए आने से पहले एक बार नैनीताल पुलिस के पेज पर ट्रैफिक प्लान पढ़कर प्रोग्राम बनाएं.


Uttarakhand News: उत्तराखंड के 117 मदरसों का बदला सिलेबस, अब पढ़ाई जाएगी संस्कृत, NCERT का पाठ्यक्रम होगा लागू