Uttarakhand Almora Sexual Harrasment: अल्मोड़ा (Almora) के सरकारी स्कूल (Government School) में तैनात एक शिक्षक पर छात्रों के साथ यौन उत्पीड़न (Sexual Harrasment) करने का मामला सामने आया है. आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अभिभावकों ने स्कूल (School) पहुंचकर जमकर हंगामा काटा. अभिभावकों ने कार्रवाई ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. सनसनीखेज खबर सामने आने के बाद शिक्षा विभाग (Education Department) में हड़कंप मचा हुआ है.


परिजनों ने की कठोर कार्रवाई की मांग 
मामला अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत विकासखंड के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्यालीखेत का है. छात्रों का आरोप है कि शिक्षक स्कूल के बंद कमरों में छात्रों के साथ गंदी हरकतें करता था. साथ ही इसकी शिकायत परिजनों से करने पर शिक्षक छात्रों को जान से मारने और परीक्षा में फेल करने की धमकी भी देता था. परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.


नहीं की गई कार्रवाई 
इधर, मामले की भनक जब प्रशासन और शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को लगी तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जांच के लिए प्रशासनिक अधिकारियों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मौके पर स्कूल भेजा गया. फिलहाल, आरोपी शिक्षक के खिलाफ प्रशासन और विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.


लिखित में लिए गए बयान 
घटना को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र भट्ट ने बताया कि मामले को लेकर में गठित जांच टीम ने विद्यालय पहुंचकर परिजनों, छात्रों और प्रधानाचार्य के लिखित बयान ले लिए हैं, जिसकी जांच आख्या आगे उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है. फिलहाल, आरोपी शिक्षक को अटैच करने की कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें:


UP News: यूपी में योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब मदरसों में पढ़ाई के पहले बच्चे गाएंगे राष्ट्रगान


CM योगी आदित्यनाथ बोले- ओवर स्पीडिंग की वजह से होती हैं 38% दुर्घटनाएं, अधिकारियों को दिए ये निर्देश