Uttarakhand News: देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों (Central University) में प्रवेश के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट कराया जा रहा है. एनटीए ने इसके लिए एनआईटी श्रीनगर को परीक्षा केंद्र बनाया है जिसमें आज परीक्षा होनी थी. यहां गढ़वाल समेत अन्य क्षेत्रों से भी छात्र पहुंचे थे लेकिन छात्र जैसे ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे उनसे कहा गया कि तकनीकी दिक्कतों के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई है. इसके बाद परीक्षा देने आए छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. उन्होंने परीक्षा करवा रही एजेंसी और शिक्षा मंत्रालय के खिलाफ नारेबाजी भी की.


गढ़वाल यूनिवर्सिटी ने भी किया समर्थन


गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय का कहना है कि इस तरीके से परीक्षा को बिना किसी सूचना के स्थगित करवा देने से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल हुई है. गढ़वाल विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू प्रोफेसर एमएस नेगी का कहना है कि छात्रों को यह लग रहा है कि परीक्षा केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित हो रही है तो विश्वविद्यालय ही इसे करा रहा है. उन्होंने कहा कि पहाड़ों में एजेंसी द्वारा एक सेंटर बनाया गया. उसमें भी बिना किसी नोटिस के परीक्षा स्थगित करवाना एनटीए की लापरवाही को दर्शाता  है.


Pilibhit: पीलीभीत में खाना खाकर टहल रहे युवक को समझ लिया चोर, लोगों ने बांधकर पीटा, Video Viral


NIT श्रीनगर के डायरेक्टर ने भी NTA से जताई निराशा


परीक्षा एजेंसी एनटीए द्वारा की जा रही लापरवाही के कारण कई छात्रों का भविष्य दांव पर लगा गया है. एनआईटी श्रीनगर के डायरेक्टर का कहना है कि उन्हें जगह और उपकरण देने के लिए कहा गया था. जो उन्होंने दे दिया था, लेकिन जब आज परीक्षा होनी थी तो एजेंसी द्वारा कंप्यूटर पर मॉड्यूल पेपर डाउनलोड नहीं किए गए है जिस कारण परीक्षा स्थगित हो गई. जब नई शिक्षा नीति के तहत केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिएकॉमन एंट्रेंस टेस्ट लागू किया गया था उसी समय से उत्तराखंड में इसका विरोध शुरू हो गया था. 


UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने फिर साधा निशाना, कहा- 'BJP को अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन दे रहे हैं अखिलेश'