Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत में घर से देर शाम खाना खाकर टहलने निकले शहंशाह नाम के युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर उसे बिजली के पोल से बांधकर जमकर उसकी पिटाई कर दी. युवक को बंधक बनाकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल की तहरीर के आधार पर पांच नामजद सहित 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला?यह घटना माधोटांडा के धर्ममंगदपुर गांव की है, जहां बीती रात गांव के लोगों ने शहंशाह नाम के इस युवक को चोर समझकर पकड़ लिया और फिर बिजली के खंभे से बांध कर जमकर पीटा, इसके बाद गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और संदिग्ध युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. इसी बीच इस पिटाई का वीडियो वायरल हो गया वीडियो वायरल होते ही थाना माधौटांडा पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच पड़ताल कर एक्शन लेते हुए वीडियो में युवक की पिटाई करने वाले ग्रामीणों पर  5 नामजद सहित 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. वहीं घायल पीड़ित युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया है.

पुलिस ने मुकदमा किया दर्जदरअसल, बीते कईं दिनों से पूरनपुर और माधौटांडा थाना क्षेत्र में ग्रामीण रात में जाग कर चोरों की रखवाली करते है. आए दिन एक के बाद के ग़ांव में चोरी की घटना को लेकर मारपीट के वीडियो भी वायरल हो रहे है. जिसको लेकर सीओ पूरनपुर ने जनता को जागरूक कर ऐसे संदिग्ध व्यक्ति को लेकर सीधे पुलिस को सूचना देने की बात कहते हुए संदिग्ध से मारपीट न करने की अपील भी की है. सीओ पूरनपुर वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया एक शहंशाह नाम के युवक को चोर समझकर गांव वालों ने पीटा है. इस मामले में 5 नाम दर्ज कर 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: Bareilly News: सपा से मोहभंग! सदस्यता अभियान से विधायक शहजिल इस्लाम ने बनाई दूरी, राष्ट्रपति चुनाव में भी क्रॉस वोटिंग का आरोप

Prayagraj News: जानिए कैसे अंग्रेजी में हो रही है संस्कृत की पढ़ाई, बैसाखी के जरिए विदेशों में क्रेज बढ़ाने की कवायद