Rudrapur Double Murder: उत्तराखंड के रुद्रपुर में दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया. यहां के ट्रांजिट कैंप इलाके में देर रात पति-पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर जब मृतका की मां वहां पहुंची तो हत्यारे ने उन पर भी चाकूओं से हमला कर दिया, जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गई हैं. बुजुर्ग महिला की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. उनका पास के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने दोनों शवों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.


रुद्रपुर शहर के बीचों-बीच डबल मर्डर से सनसनी फैली हुई है. बताया जाता है मृतक संजय यादव सिडकुल की किसी कंपनी में काम करता था. देर रात ट्रांजिट कैंप क्षेत्र अंतर्गत आजाद नगर में कुछ बदमाश उसके घर में घुस गए और दंपत्ति पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक संजय यादव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है तथा यहां अपनी पत्नी सोनाली के साथ उसके ससुराल में ही रहता था.


घर में घुसकर पति-पत्नी की हत्या


जानकारी के मुताबिक उधम सिंह नगर के सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्र ट्रांजिट कैंप के वार्ड नंबर 7 में बीती रात करीब 2 बजे कुछ बदमाश संजय और सोनाली की घर में घुस गए और फिर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी. घर में चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर जब सोनाली की मां गौरी मंडल उठ गई और दोनों को बचाने के लिए भागी, लेकिन तभी हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया. हमलावरों ने संजय के बेटे को भी धक्का दिया और मौके से फरार हो गए. 


घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बुजुर्ग महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पर उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने फिलहाल मृतक दंपति के घर को सील कर दिया है. फॉरेंसिक टीम भी हत्याकांड की जांच के लिए मौके पर पहुंची हुई है. इधर घटना की सूचना मिलने पर शहर के बीजेपी विधायक शिव अरोड़ा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना पर दुख जताया. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को इस मामले का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं.


ये भी पढ़ें- Gyanvapi Case: ज्ञानवापी के सर्वे पर बीजेपी सांसद हेमामालिनी बोलीं, 'जल्द से जल्द हो फैसला, वरना कुछ ना कुछ...'