Uttarakhand News: उत्तराखंड के रुद्रपुर में रविंद्र नगर और शिवनगर को जोड़ने वाला कल्याणी नदी पर बना पुल पानी के तेज बहाव में पूरी तरह से बह गया है. जिसके चलते लोगों द्वारा आवाजाही के लिए इस्तेमाल होने वाला रास्ता भी बंद हो गया है. अब लोगों को काफी घूम कर आवाजाही करनी पड़ेगी. जानकारी के अनुसार रविंद्र नगर और शिवनगर को जोड़ने वाला पुल पक्का बना हुआ था लेकिन 9 माह पूर्व आई आपदा में पक्का पुल बह गया जिसके बाद लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.
इसके लिए कई बार लोगों ने जनप्रतिनिधियों से भी इसको बनाने की मांग की लेकिन उसके बाद भी जब यह पुल नहीं बना तो स्थानीय लोगों ने चंदा करके इस नदीं पर लकड़ी के बांस का पुल बना दिया था और इस लकड़ी के पुल पर आवाजाही करते थे लेकिन आज बारिश के पानी के तेज बहाओ में यह लकड़ी का पुल भी बह गया और अब लोगों की दिक्कते एक बार फिर से बढ़ गई. 9 माह में पूर्व टूटा था पुलस्थानीय लोगों का कहना है कि पक्के पुल के टूटे हुए लगभग 9 माह का समय बीत गया है लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक पुल का निर्माण नहीं कराया गया जबकि उनके द्वारा खुद ही वैकल्पिक व्यवस्था के लिए लकड़ी का पुल बनाया गया था जो अब बारिश के पानी में बह गया है इसके बाद अब एक बार फिर से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं लेकिन पूर्व का निर्माण नहीं करा सके अभी तक. नदी किनारे रहने वाले लोग कूड़े में फंसे पुल की लकड़ियों को निकालने का काम में लगे रहे, ताकि पानी कम होने के बाद फिर से अस्थाई पुल का इंतजाम कर सकें.
Chamoli News: चमोली में बाढ़ से टूटा नंदनगर का पुल, मुख्यधारा से टूटा कई गांवों का कनेक्शन