Bakrid 2022: वाराणसी में बकरीद पर्व की तैयारियां जोरों पर हैं. बकरा मंडी में लक्खा बकरा सुल्तान सबके आकर्षण का केंद्र है. प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखकर धर्मगुरुओं से शान्ती वार्ता कर ली है और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का दावा किया जा रहा है. वाराणसी की बकरा मंडी का आकर्षण इस बार सुल्तान है. सुल्तान की कीमत एक लाख तय हुई है. इसके मालिक की माने तो सुल्तान की डाइट काजू बादाम रही है. वजन लगभग एक कुंटल से ज्यादा है. पूरी मंडी में बकरे कई वैरायटी के हैं लेकिन सुल्तान सबके आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. सुरक्षा के किए गए हैं इंतेजामबता दें कि बकरीद पर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं. शांति बहाल रहे इसके मद्देनजर पीस कमेटी से संपर्क साधा गया है. इसके साथ ही मस्जिदों में सीपी ने दौरा कर व्यवस्था का जायजा लिया है. बकरीद पर सुबह पांच बजे से फोर्स की तैनाती रहेगी. क्यूआरटी भी सक्रिय रहेगी. इसके साथ ही अधिकारी लगातार सुरक्षा पर नजर रखेंगे. अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है.
Sidhu Moose Wala Case: मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी पर जेल में हुआ हमला, कैदियों ने की मारपीट बकरीद पर होती है बकरों की मांगबकरीद पर्व कुर्बानी का पर्व होता है इस दिन पर बकरों की मांग ज्यादा होती है. वाराणसी के भेलूपुर बकरा मंडी में बरबरी सिरोही बकरों की बहुतायत है लेकिन सुल्तान का जलवा इनमें कुछ ज्यादा है. खरीददार इसके नाम और आकर्षण को जानकर इसकी एक झलक पाने को आतुर हैं. इसके साथ ही पुलिस सभी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी पूरी कर ली है.
Bakrid 2022: गोरखपुर में बकरीद को लेकर बाजारों में रौनक, सेवइयों की खूब हो रही बिक्री