Uttarakhand News: उत्तराखंड में गंगोत्री नेशनल हाईवे (Gangotri National Highway) पर गंगनानी (Gangnani) के पास एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस बस में लगभग 34 लोग सवार थे. इस हादसे में 6 लोगों की मौत होने की सूचना है. वहीं 27 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. एक व्यक्ति अभी भी मिसिंग बताया जा रहा है. उत्तरकाशी (Uttarkashi) के एसएसपी अर्पण यादव (Arpan Yadav) ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया है. फिलहाल मौके पर डीएम, एसपी, एसडीएम, एसडीआरएफ, एनडीआरफ, फायर सर्विस और 108 एंबुलेंस मौजूद हैं. साथ ही रेस्क्यू अभियान जारी है. गुजरात के यात्रियों की बस गंगोत्री से उत्तरकाशी आ रही थी. इस दौरान गंगनानी के पास सड़क से 150 मीटर नदी की तरफ जा गिरी.


इस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. सीएम धामी ने सोशल मीडिया सोशल साइट 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा, "गंगोत्री से उत्तरकाशी जा रही बस के गंगनानी में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ है. प्रशासन को त्वरित रूप से राहत और बचाव कार्य संचालित करने के साथ घायलों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें. सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं."



हेल्पलाइन नंबर भी किया गया जारी


साथ ही हादसे को लेकर सीएम धामी ने प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से फोन पर बात करते हुए मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं. सीएम धामी की तरफ से एसीएस होम को भी फोन करते हुए घायलों को इलाज के लिए हेली से रेस्क्यू करने के भी निर्देश दिए गए हैं. यही नहीं हादसे को लेकर एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.



15 अगस्त को भी हुआ था हादसा


बता दें कि बीते 15 अगस्त को भी देहरादून से उत्तरकाशी आ रही परिवहन निगम की बस मौरिमाणा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई था. इस हादसे में 20 लोग घायल हो गए थे. बस मौरियाणा के पास सड़क से उतरकर पेड़ पर अटक गई, जिसमें 20 लोगों की घायल होने की सूचना मिली थी. सुबह साढ़े पांच बजे उत्तराखंड परिवहन निगम की सर्विस बस देहरादून से उत्तरकाशी के लिए रवाना हुई थी. ये बस सवारियों से खचाखच भरी हुई थी, जिस समय ये हादसा हुआ, उस समय बस में 20 लोग सवार थे. बस ने अचानक नियंत्रण खो दिया और सड़क से उतरकर पेड़ पर अटक गई. गनीमत ये रही कि एक बड़ा हादसा टल गया था.


ये भी पढ़ें- Uttarakhand News: हाईकोर्ट में हटाए गए उत्तराखंड सरकार के वकील, धामी सरकार का कड़ा फैसला, जानिए वजह