Uttarakhand News: उत्तराखंड के देहरादून में 24 दिसंबर को एक बड़ी रैली होने वाली है, जिसमें उत्तराखंड के मूल निवासी और भू कानून को लेकर उत्तराखंड के तमाम लोग शामिल होने वाले हैं. इसके लिए तमाम लोक कलाकार सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से परेड ग्राउंड में एकत्र होने की अपील कर रहे हैं. उत्तराखंड में पिछले कई सालों से लगातार मांग होती आई है कि उत्तराखंड के मूल निवासियों को मूल निवासी कानून बना कर दिया जाए तथा उत्तराखंड में भू कानून लागू किया जाए जिससे उत्तराखंड की भूमि पर लगातार बाहरी लोगों के होते अतिक्रमण को रोका जा सके.

 

देहरादून के परेड ग्राउंड में 24 दिसंबर को एक विशाल रैली होने वाली है. इस रैली को उत्तराखंड के भू कानून और मूल निवासी कानून को लेकर संघर्ष कर रहे लोगों के द्वारा कराया जाना है, जिसके प्रदेश के लोक कलाकार भी हिस्सा लेंगे. इन लोक कलाकारों के द्वारा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों से अपील की गई है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में देहरादून पहुंचकर इस विशाल रैली में हिस्सा लें और उत्तराखंड में भू कानून बनाने के लिए सरकार पर दबाव बनाएं. इस रैली में लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.

 

देहरादून में बड़ी रैली की तैयारी

पिछले कई सालों से उत्तराखंड में भू कानून लागू किए जाने की मांग की जा रही है. ताकि यहां बाहरी अतिक्रमण को रोका जा सके. इस रैली के माध्यम से अब इस मांग को सरकार तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. इस अभियान से बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं. ऐसे में इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है. 

 

आपको बता दें उत्तराखंड के निवासी लगातार मांग करते आ रहे हैं कि उत्तराखंड में सशक्त भू कानून लागू किया जाए जिससे बाहर के लोग जमीन ना खरीद सके. दूसरी चीज उत्तराखंड के मूल निवासियों को मिलने वाले अधिकारों को सुरक्षित किया जाए. इसके लिए उत्तराखंड मूल निवासी कानून मनाया जाए लगातार इसकी मांग होती आ रही है. रैली में आने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस भी सतर्क है, अभी से सुरक्षा को लेकर तैयारी की जा रही है.