Uttarakhand News: स्मार्ट सिटी (Smart City) का अधिकतर काम राजपुर (Rajpur) विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ही आता है. चुनावों से पहले भी खजान दास स्मार्ट सिटी का काम पूरा न होने के काफी खफा थे. क्योंकि इसका असर उनके चुनाव पर पड़ रहा है. हालांकि वो चुनाव जीत गए है लेकिन अब फिर कामों पर नाराहगी जता रहे हैं.
क्या बोले विधायकविधायक खजान दास ने इसके लिए अधिकारियों को भी जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि अधिकारी वक्त पर काम पूरा नहीं करवा पाते. वहीं खजान दास ने एजेंसियों को लेकर भी सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने कहा कि एजेंसियों को स्मार्ट सिटी का काम जांच परख कर देना चाहिए था. जिस एजेंसी को काम दिया जा रहा है उसकी कैपेसिटी कितनी है. ये एजेंसी काम कर पायेगी या नहीं. उन्होंने कहा कि ऐसी एजेंसियों को ठेका क्यों दिया गया है यह भी जांच का विषय है. खजान दास ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कामों में तेजी लाने के लिए शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है. जिस बैठक में कामों की पूरी समीक्षा की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. चाहे वह कितना भी बड़ा अधिकारी क्यों ना हो.
क्या है समस्याराजधानी देहरादून को स्मार्ट बनाने के लिए 2018 से काम चल रहा. जिसमें सीवर लाइन, पेयजल लाइन समेत अन्य काम जारी हैं. शहर के अलग-अलग हिस्सों में काम हो रहा है और हर तरफ सड़कें खोद कर छोड़ दी जा रही हैं. जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आ रहे लोगों को भी दिक्क्त हो रही है. अलग-अलग योजनाओं के तहत देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है. इन सभी योजनाओं को पूरा करने में करीब 1000 करोड़ की लागत आने वाली है. इनमें 30 इलेक्ट्रॉनिक बसों के संचालन किया जा चुका है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे और स्मार्ट रोड बनाने का काम भी चल रहा है. परेड ग्राउंड और गांधी पार्क का पुनर्निर्माण हो रहा है.
स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत होने वाले कार्यों की सूची
योजना का नाम रूपये करोड़ में आइसीसीसी---------------------294.41ग्रीन बिल्डिंग------------------------204.46सीवर लाइन(एडीबी)---------------30.30वाटर एटीएम--------------------------1.98पलटन बाजार-------------------------13.81पेयजल आपूर्ति ------------------------26.92स्मार्ट टॉयलेट---------------------------1.81स्मार्ट स्कूल------------------------------5.92पार्क (सौन्दर्यकरण)--------------------2.85स्मार्टव पोल-------------------------57.2इलेक्ट्रिक बस----------------------------92.60ड्रेनेज---------------------------------------17.35स्मार्ट परेड ग्राउंड----------------------21.19
ये भी पढ़ें-
यूपी में सोनभद्र के डीएम पर गिरी गाज, भ्रष्टाचार और चुनाव के दौरान लापरवाही को लेकर हुए सस्पेंड