Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश (Rain) से जीवन अस्त-व्यस्त है. बरसात का पानी रिहाइशी इलाकों में घुसने लगा है. लोग जान बचाने के लिए छतों पर सहारा लेने को मजबूर हैं. प्रशासन की तरफ से रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित ठिकानों की तरफ पहुंचाया जा रहा है. देर रात टाटा सूमो गाड़ी बरसाती नाले में फंस गई. घटना रामनगर के नेशनल हाईवे 309 की है. रामनगर में कल से मूसलाधार बरसात हो रही है. बरसाती नाले की चपेट में आने के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. गाड़ी में दिल्ली के 8 पर्यटक मौजूद थे. सूचना देकर फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस की टीम को मौके पर बुलाया गया. टीम ने बरसाती नाले के सैलाब से लोगों का रेस्क्यू करने के लिए ऑपरेशन चलाया.


बरसाती नाले के सैलाब में फंसी गाड़ी


तब तक आठों पर्यटकों की जान आफत में रही. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को काफी मशक्कत के बाद कामयाबी मिली. बरसाती नाले के सैलाब से सुरक्षित निकलने पर पर्यटकों ने टीम का धन्यवाद अदा किया. पर्यटकों को नाले की गहराई का अंदाजा नहीं था. उन्होंने सोचा कि गाड़ी को नाले से सुरक्षित निकाल ले जाएंगे. नाले में बरसात का पानी अधिक होने से गाड़ी फंस गई. पर्यटकों के सामने अब जिंदगी बचाने की चुनौती थी. लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं.


लहरों में अटकी 8 सैलानियों की सांसें


उत्तराखंड में कई सड़कें अभी भी बंद पड़ी हैं. सड़कों से लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी मलबा हटाने में जुटे हैं. बारिश ने सरकार के दावों की पोल खोल कर रख दी. बताया जाता है कि पर्यटकों को चोटें आई हैं. घायल पर्यटकों को रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि लोगों की लापरवाही से जान सांसत में आ जाती है. बरसात में नाले के पानी का अंदाजा लगा लेना चाहिए. 8 पर्यटकों की जान घंटों पानी में फंसी रही.


UP Weather Today: अगस्त में मानसून मेहरबान, यूपी में इस हफ्ते जमकर बरसेंगे बादल, जानें- मौसम अपडेट