Uttarakhand News: दिल्ली से उत्तराखंड वापस लौटने के बाद कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कैंची धाम पहुंचकर पूजा अर्चना की और यहां लोगों से मिले. धामी गुरुवार को सियासी बंदिशों से दूर दिखे और कैंची धाम में पूजा अर्चना कर वहां लोगों से भी मिले. विधानसभा चुनावों में हुई प्रचंड जीत के बाद पुष्कर सिंह धामी तीन दिनों तक दिल्ली में रहे.


पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में लगाए गए नारे


दिल्ली से लौटने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने अपना समय कैंची धाम में बिताया, जहां उन्होंने बाबा के दर्शन कर पूजा अर्चना की. यहां पुष्कर सिंह धामी के चाहने वाले उनके इंतजार में पहले से ही मौजूद थे. धामी से उनके प्रशंसकों ने मुलाकात कर प्रदेश में प्रचंड जीत दिलाने की बधाई भी दी. वहीं पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में 'उत्तराखंड में बढ़ती आंधी, पुष्कर धामी-पुष्कर धामी' के नारे भी लगाए. 


UP MLC Election 2022: विधान परिषद चुनाव के लिए सपा ने 5 जिलों में किया कैंडिडेट्स का एलान, डॉ. कफील खान को मिली यह सीट


खटीमा की जनता का जताया आभार


विधानसभा चुनाव में पुष्कर धामी प्रदेश में बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिलाने में कामयाब रहे. हालांकि धामी अपनी सीट खटीमा को सुरक्षित नहीं रख पाये. पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली से आने के बाद सबसे पहले खटीमा जाकर वहां की जनता का धन्यवाद भी किया और कहा कि हार और जीत राजनीति के दो पहलू हैं. वो अपने क्षेत्र की जनता के साथ हमेशा खड़े हैं. 


प्रदेश की खुशहाली की कामना की


गुरुवार को कार्यवाहक सीएम राजनीति से दूर दिखे और कैंची धाम में जाकर पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की. हालांकि वहां पर भी धामी से मिलने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. पूजा अर्चना के बाद पुष्कर सिंह धामी ने वहां पहुंचे लोगों से मुलाकात की. पुष्कर सिंह धामी के प्रशंसक उनके साथ सेल्फी खींचते दिखाई दिये. 


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand: चुनाव हारने के बाद पहली बार खटीमा पहुंचे पुष्कर सिंह धामी, लोगों से किया ये बड़ा वादा