Uttarakhand News: उत्तराखंड में लगातार टीवी के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसको लेकर एबीपी लाइव ने भी खबर दी थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसका संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान किया कि टीबी की बीमारी को रोकने के लिए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो अपने जिलों को टीबी मुक्त बनाने के लिए पूरी ताक़त से जुटें. इस कड़ी में जो 3 जिले सबसे पहले टीबी मुक्त होंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा. 

उत्तराखंड को टीवी मुक्त करने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं लेकिन, इसके बावजूद प्रदेश में टीवी के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. धामी सरकार पर भी अब इन मामलों को लकेर गंभीर है. सीएम धामी ने इस बीमारी को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि प्रदेश को टीबी मुक्त किया जाए. जो सबसे पहले अपने आप को टीवी मुक्त करेंगे, ऐसे तीन जिलों को  सम्मानित किया जाएगा. 

सीएम धामी ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देशमुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पूरी ताकत के साथ इस बीमारी से लड़ने का आह्वान किया है ताकि इस बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सके. टीवी एक ऐसी बीमारी है जो धीरे-धीरे इंसान को खत्म करती है और इस बीमारी को खत्म करने के लिए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग लगातार कोशिश भी कर रहा है. लेकिन, लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर भी विभाग की ओर से चिंता जाहिर की गई है. अब मुख्यमंत्री धामी ने इस बीमारी को लेकर सीधे तौर पर लड़ाई लड़ने की बात की है. 

अधिकारियों का कहना है कि इस बीमारी को लेकर किसी भी हाल में खत्म करने को लेकर अभियान चलाना होगा.