Pathaan Film Controversy: उत्तराखंड में इन दिनों भगवा रंग को लेकर सियासत तेज हो गई है. प्रदेश की दोनों बड़ी पार्टियां बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) इसे लेकर आमने-सामने आ गई है. पिछले दिनों देहरादून (Dehradun) के पलटन बाजार को भगवा रंग देने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए थे तो वहीं अब एक बार फिर से पठान फिल्म (Pathaan Film) को लेकर देशभर में चल रहे विरोध के बीच कांग्रेस ने बीजेपी को भगवे रंग का ठेकेदार बता दिया.



कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भगवा को लेकर बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने तो भगवा रंग को अपना ट्रेड मार्क समझ लिया है. इतना ही नहीं करन माहरा ने कहा कि भगवा रंग हमारी सनातन संस्कृति का प्रतीक है और इस रंग की सबसे ज्यादा बेकद्री अगर किसी ने की है तो वो बीजेपी ने ही की है. कांग्रेस ने जब भगवा को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा तो दोनों पार्टियों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई. बीजेपी के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि भगवा रंग सनातन की पहचान है और सनातन संस्कृति का अपमान कांग्रेस ने सबसे ज्यादा किया है.


बीजेपी और कांग्रेस में भगवा पर घमासान
दरअसल ये पूरा विवाद फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर पूरे देश में हो रहे विरोध के बाद देखने को मिला. जहां एक तरफ कई हिन्दूवादी संगठन फिल्म में भगवा रंग के गलत इस्तेमाल को लेकर विरोध जता रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई लोग फिल्म के समर्थन में भी दिखाई दे रहे हैं. इस पूरे विवाद पर उत्तराखंड में सियासत भी छिड़ गई है. यही वजह से है कि भगवा को लेकर अब कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे के आमने-सामने है. जहां कांग्रेस बीजेपी पर भगवा रंग के अपमान का आरोप लगा रही है तो वहीं बीजेपी का कहना है कि सनातन संस्कृति का सबसे ज्यादा अपमान कांग्रेस ने किया है. 


ये भी पढ़ें- Irfan Solanki: सपा विधायक इरफान सोलंकी को दूसरी जेल में किया गया शिफ्ट, प्रशासन ने बताई ये वजह