Uttarakhand DGP IPS Ashok Kumar Farewell: उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार 30 नवंबर को पद से रिटायर हो गए. रिटायर होने पर अशोक कुमार को पुलिसकर्मियों ने भावभीनी विदाई दी. गुरुवार को देहरादून पुलिस लाइन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया था. डीजीपी अशोक कुमार सम्मान में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने सेवा काल में हुए अनुभवों को साथी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के सामने साझा किया.


डीजीपी अशोक कुमार की विदाई का दिल को छू लेनेवाला वीडियो


आईपीएस अशोक कुमार की विदाई का दिल को छू लेनेवाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उत्तराखंड पुलिस की तरफ से अशोक कुमार को शानदार विदाई दी गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार कार में बैठे हैं. कार को फूलों से सजाया गया है. उत्तराखंड पुलिस के जवान डीजीपी की कार को रस्सियों से खींच रहे हैं. बैकग्राउंड में बैंड की सुरीली धुन भी सुनाई दे रही है. पुलिस के जवान डीजीपी अशोक कुमार की कार को रस्सियों से खींचकर कुछ दूर ले जाते हैं. शानदार विदाई के वीडियो को अशोक कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया है.






फूलों से सजी कार को उत्तराखंड की पुलिस ने रस्सियों से खींचा


आम तौर पर विदाई समारोह का ऐसा मंजर कम ही देखने को मिलता है. 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार 11वें पुलिस महानिदेशक थे. उन्होंने अनिल कुमार रतूड़ी से कार्यभार ग्रहण किया था. डीजीपी पद पर नियुक्ति से पहले अशोक कुमार प्रदेश में पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून-व्यवस्था का दायित्व संभाल रहे थे. पुलिस जवानों के बीच अशोक कुमार सौम्य और नरम सौभाव के लिए जाने जाते हैं. पुलिस मुख्यालय में उन्होंने व्यवहार कुशलता से साथियों का भरोसा जीत लिया था. सेवा काल में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर अशोक कुमार आम जनता को आसानी से उपलब्ध होते थे. अशोक कुमार की जगह पर आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार को उत्तराखंड का नया कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. उत्तराखंड में भी लागू की गई वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उन्होंने गुरुवार को पदभार संभाल लिया. 1996 बैच के आईपीएस अभिनव कुमार की छवि तेज तर्रार अधिकारी के तौर पर जानी जाती है.


Uttarakhand News: भूस्खलन से प्रभावित जोशीमठ के लिए केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, इतने करोड़ से होगा पुनर्निर्माण