UP News: लोकसभा चुनाव से पहले जनप्रतिनिधियों को जनता की याद आने लगी है. फतेहपुर के सुसवन बुजुर्ग गांव पहुंचीं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Sadhvi Niranjan Jyoti) ने योजना का लाभ नहीं मिलने पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि सरकारी योजना से वंचित लोगों को जल्द लाभ मिलेगा. केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि जनता बीजेपी सरकार से खुश है. उन्होंने बताया कि 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के तहत जनता को लाभ पहुंचाया जा रहा है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि बीजेपी 2019 से भी ज्यादा 2024 में सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.


फतेहपुर दौरे पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति


केंद्रीय मंत्री को स्थानीय लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा. हाथों में तख्तियां लेकर लोगों ने सड़क बनाने की मांग उठाई. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले दस वर्षों से बीजेपी की सरकार सत्ता पर काबिज है. गाजीपुर से विजईपुर की सड़क मिलने की आस अब तक पूरी नहीं हुई. सड़क के वादे सपा से लेकर बसपा और अब बीजेपी सरकार भूल गई है.


गाजीपुर से विजईपुर की सड़क मांग रही है जनता


आज तक सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों में रोष है. भूख हड़ताल के बावजूद लोगों को सिर्फ जुमलेबाजी सुनने को मिला. बसपा सरकार में अयाह शाह विधानसभा क्षेत्र से अयोध्या प्रसाद पाल मंत्री बने. उनके कार्यकाल में भी सड़क की योजना का लाभ नहीं मिला. अयाह शाह विधानसभा क्षेत्र से जनता ने 2017 में बीजेपी को मौका दिया. बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनी. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सड़क का लोकार्पण किया. लेकिन आज तक सड़क का इंतजार है. केंद्रीय मंत्री ने उज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर का वितरण किया और शौचालय योजना के लाभार्थियों को चेक सौंपा. 


Caste Census: योगी सरकार यूपी में जातीय जनगणना कराएगी या नहीं? विधानसभा में दिया बड़ा जवाब, हुआ हंगामा