Kashipur Crime News: उत्तराखंड की काशीपुर कोतवाली पुलिस ने उत्तर प्रदेश से अवैध हथियार की तस्करी कर मुंबई में बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.  पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच अवैध तमंचे और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि ये तीनों दोस्त हैं और ये उत्तर प्रदेश से सस्ते तमंचे खरीदकर मुंबई में ऊंचे दामों पर बेचने के लिए ले जा रहे थे. इसी बीच मुखिर से मिली सूचना के आधार पर तीनों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.


 पुलिस ने आरोपियों को ऐसे दबोचा

इस मामले की जानकारी देते हुए काशीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने बताया कि बीते दिनों काशीपुर पुलिस की ओर से अपराधियों एवं अवैध असलहों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बांसफौडान और कटोराताल पुलिस चौकी क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाया गया. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुराने ढेला पुल के पास मुरादाबाद रोड पर तीन संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से पांच अवैध तमंचे व पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए .


गिरफ्तार युवकों ने ये बताई कहानी

पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह तीनों दोस्त हैं. उनका एक साथी असलम मुंबई से खिलौने बेचने कासिमपुर (उत्तर प्रदेश ) आया था. इस मौके पर उसने उत्तर प्रदेश से सस्ते दामों पर तमंचे खरीद कर मुंबई में जाकर ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा तीनों में बांटने की बात बताई. लिहाजा, लालच में आकर तीनों युवकों ने बिलासपुर के एक अनजान व्यक्ति से पांच तमंचे खरीद कर कासिमपुर वापस जा रहे थे. इस दौरान ढेला पुल पर जब वे बस का इंतजार कर रहे थे, तो पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.


इतिहास खंगालने में जुटी पुलिस

प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान कासमपुरी निवासी नफीस अहमद के पुत्र फैजान खान, महाराष्ट्र के नवी मुबई स्थित खेड़ा गांव निवासी आशिक अली के पुत्र असलम और उत्तर प्रदेश के कासमगडी निवासी शकील अहमद के पुत्र फईम के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने पांच अवैध तमंचे और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इसके साथ ही प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ करने के साथ ही उनका अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.


ये भी पढ़ेंः UP MLC Election Results 2023 Live: यूपी MLC चुनाव के नतीजों के रुझान आने शुरू, जानें किस पार्टी को कहां मिल रही है बढ़त