Haridwar News: उत्तराखंड में अब माफियाओं की खैर नहीं, क्योंकि जिन लोगों पर गैंगस्टर (Gangster) लगा है उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रदेश सरकार को जानकारी मिली है कि कई माफिया ऐसे हैं जिनकी संपत्ति में बड़े स्तर पर इजाफा हुआ है, मुख्यमंत्री के निर्देश पर जांच में कई नाम सामने आए हैं, जिन्हें लेकर अब पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. जल्द ही ऐसे कई माफियाओं की संपत्ति कुर्क की जाएगी 



माफियाओं पर कार्रवाई की शुरुआत धर्मनगरी हरिद्वार से हुई है, मुख्यमंत्री धामी के आदेश पर हरिद्वार एसएसपी ने नौ गैंगस्टर की 9 करोड़ 60 लाख 65 हजार की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई कर दी है,  इसके लिए बकायदा जिलाधिकारी हरिद्वार को रिपोर्ट भी भेज दी गई है यानी कि साफ कहा जा सकता है कि धर्मनगरी हरिद्वार से माफियाओं का सफाया करने की शुरुआत होगी. इसके बाद ये कार्रवाई प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी शुरू की जाएगी. सीएम धामी ने जिला अधिकारियों और एसएसपी को निर्देश दिए हैं प्रदेश में जिन लोगों की संपत्ति में अवैध तरीके से इजाफा हो रहा है और उन पर मुकदमे दर्ज हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. 


माफियाओं पर कसी जाएगी नकेल


इस कार्रवाई के तहत उत्तराखंड में नकल माफिया-भूमाफिया-नशे के कारोबार से जुड़े हुए तमाम माफियाओं पर शिकंजा कसने की तैयारी है. एडीजी लॉन आर्डर डॉ वी मुर्गेशन ने बताया कि ऐसे लोग जिन पर गैंगस्टर लगा है उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है. हरिद्वार जिले में पुलिस ने इस पर बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि सीएम धामी के निर्देश पर हरिद्वार में गैंगस्टर एक्ट के तहत तमाम माफियाओं पर कार्रवाई शुरू हो गई है और इसके लिए जिलाधिकारी को भी पत्र भेजा गया है।


अभी तक इन पर हो चुकी है कार्रवाई
- पुलिस ने अभियुक्त सत्तार की 73 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की  
- अभियुक्ता गंगेश की 50 लाख की संपत्ति की जब्त
- अभियुक्त कुलदीप की 27 लाख 60 हजार रुपये की संपत्ति जब्त 
- अभियुक्त मोहम्मद अफजल की 3 लाख की संपत्ति जब्त
- अभियुक्त तनवीर की 27 लाख की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.


इसके अलावा जनपद में 100 से ज्यादा पर गुंडा एक्ट लगा और करीब एक दर्जन अपराधी जिला बदर किये गए हैं. पिछले दो महीने में एसआईटी ने 102 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है.   
 
उधर इस मामले को लेकर लगातार सियासत भी गरमा रही है, एक तरफ भाजपा लगातार यह कह रही है कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार किसी भी तरह के घोटाले को बर्दाश्त नहीं करेगी और माफिया ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं कि कई घोटालों में भाजपा के नेता ही शामिल है. हाल ही में हुई भर्ती घोटाले में भी भाजपा के 1 मंडल अध्यक्ष का नाम सामने आया है. ऐसे में ये सब कार्रवाई दिखावे के लिए की जा रही है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश पर बरसे सीएम योगी आदित्यनाथ, कहा- लूट में एक दूसरे का दिया साथ