Uttarakhand News: पौड़ी में वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं के कारण अब गुलदार की धमक रिहायसी क्षेत्रों में होने लगी है. जलते जंगल के कारण अपना आशियाना छोड़ गुलदार रिहायशी क्षेत्रों में तो पहुंच ही रहा हैं. साथ ही अपना आक्रमक रूप दिखने से भी गुलदार बाज नहीं आ रहा है. ताजा घटना पौड़ी जिले का है जहां कोट ब्लॉक के ग्राम छैतूड़ में गुलदार ने घर में घुसकर ही एक 17 वर्षीय युवक पर हमला कर डाला. इस हमले में युवक गुलदार के हमले से घायल हो गया.


क्या है मामला?
गुलदार के हमलावर होने के बाद कमरे में सो रहे युवक के परिजनों ने शोर मचाया तब जाकर गुलदार किशोर को घायल करके भाग निकला. जिसके बाद आनन-फानन में युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों द्वारा फिलहाल युवक का उपचार किया जा रहा है. वहीं इस पूरे घटनाक्रम के बाद गुलदार की दहशत में जी रहे ग्रामीणों का आक्रोश वन विभाग और जिला प्रशासन के प्रति नजर आ रहा है.


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली सहित देश के तमाम राज्यों में आज 1 लीटर Petrol- Diesel के दाम बढ़े या घटे? चेक करें ताजा रेट लिस्ट


क्या बोले ग्रामीण?
ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब गुलदार उनके घरों के अंदर तक घुस कर उन पर हमलावर हो रहे हैं. जिससे ग्रामीणों में एक डर का माहौल बना हुआ है. ग्रामीण अब वन विभाग से इस गुलदार को पकड़ने के लिए गुहार भी लगा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब गुलदार घर के अंदर घुस कर हमला कर रहा है तो गांव में बच्चों का स्कूल जाना और ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नही हैं.


क्या बोले डीएफओ?
वहीं इस पूरे मामले में डीएफओ गढ़वाल वन प्रभाग ने बताया कि गुलदार के हमले की एक घटना प्रकाश में आई है. जिसमें एक लड़का घर में सो रहा था, उस पर अटैक किया गया है. ग्रामीणों में भी आक्रोश है और मेरे पास की कई सोर्सेस से सूचना प्राप्त हुई है. उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वन विभाग की एक टीम को गांव में गश्त लगाने के लिएॉ भेज दिया गया है. जो भी नियमानुसार कार्रवाई होगी उसे किया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Gorakhpur News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया MRI सेंटर का उद्घाटन, स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए कही ये बात