Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली (Chamoli) जिले के कर्णप्रयाग (Karnaprayag) में ग्रामीण (Villagers) खुद एक सड़क (Road) को ठीक कर रहे हैं. बीते 11 दिनों से जयकण्डी बणसोली मैखुरा मोटर मार्ग बाधित है. जिम्मेदार विभाग और जनप्रतिनिधियों (Public Representatives) ने समस्या की सुध नही ली तो ग्रामीणों ने खुद ही सड़क बनाना शुरू कर दिया. यह सड़क क्षेत्र के दर्जनों गांवो को जोड़ती है. इस लिंक मोटर मार्ग के बाधित होने से क्षेत्र के दर्जनों गांवो का संपर्क मुख्य मार्ग से कट गया है. 

ग्रामीणों सड़क को सही करवाने के लिए लोक निर्माण विभाग में शिकायत की थी. आरोप है कि विभाग ने ग्रामीणों की शिकायत पर ध्यान नहीं दिया. इस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने खुद मार्ग को सही करके सरकारी मशीनरी को आइना दिखाने की ठान ली. ग्रामीणों ने कहा कि जब सरकारें जनता की अनदेखी करती है तो मजबूरी में उन्हें श्रमदान करने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ता है. उन्होंने कहा कि इस पर सरकारों और जनप्रतिनिधियों को शर्म आनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Corona Update: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 118 नए मामले, जानिए पूरा कोविड अपडेट

एक ग्रामीण ने यह कहा

जयकण्डी बणसोली मैखुरा मोटर मार्ग को लेकर ग्रामीण इंद्रेश मैखुरी ने कहा, ''जनप्रतिनिधि सिर्फ हमें वोट के लिए इस्तेमाल करते हैं, 11 दिनों से हम गांव तक जाने के लिए पैदल दूरी नाप रहे हैं लेकिन क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल ने हमारी सुध तक नहीं ली. यहां जनता परेशान है और हमारे विधायक देहरादून में हैं. वह सिर्फ वोट मांगने के लिए आए थे, उसके बाद जनता के बीच दिखाई नहीं  दिए.''

एक और ग्रामीण दिनेश चंद्र मैखुरी ने यह कहा

एक और ग्रामीण दिनेश चंद्र मैखुरी ने कहा, ''सरकारें चुनाव के दौरान बड़ी-बड़ी बातें तो जरूर करती हैं लेकिन जब जनता की समस्याएं सामने आती हैं तो उनकी अनदेखी की जा रही है, जो कि अत्यंत निंदनीय है. अगर जनप्रतिनिधियों और सरकारों ने जनता की इसी तरह से अनदेखी की तो उनसे और लोकतंत्र से जनता का भरोसा उठ जाएगा.''

यह भी पढ़ें- Kanwar Yatra 2022: हरिद्वार कांवड़ यात्रा में दिखी अयोध्या के 'राम मंदिर' की झलक, कांवड़ियों पर हुई फूलों की वर्षा