MP News: मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम आते जा रहे हैं. इस बीच कई जिलों में बीजेपी का दबदबा दिखाई दे रहा है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर नगर पालिका में बीजेपी ने जीत का परचम फहराया है. यहां के 35 वार्डो मे से 22 पर बीजेपी का कब्जा रहा तो वहीं 9 वार्डो मे काग्रेंस ने जीत हासिल की, चार पर निर्दलीय का कब्जा रहा. जीत के बाद मतगणना स्थल पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाते हुए आतिशबाजी और ढोल-ढमाकों के साथ डांस भी किया. बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि मालवीय और सुदेश राय विधायक मतगणना स्थल पहुंचे और कार्यकर्ता के जश्न में शामिल हुए.

नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपीऔर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में रोड शो कर चुनावी माहौल को पूरी तरह बदल दिया था. इस बार चुनाव में कई उलटफेर भी देखने को मिले. इस बार निर्दलीय प्रत्याशी जीते जरूर हैं लेकिन पिछली बार से कम जीते हैं. वंही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर विधायक सुरेश राय, बीजेपी जिला अध्यक्ष रवि मालवीय को फोन लगाकर जीत की बधाई दी.

सीहोर नगर पालिका पार्षद पदों के चुनाव में किस वार्ड से कौन सी पार्टी का प्रत्याशी जीता हुआ नीचे सूची देखें

वार्ड - 1 :  सुनीता राय बीजेपीवार्ड - 2 : विपिन शास्त्र बीजेपीवार्ड - 3 : अरुण मालवीय बीजेपीवार्ड - 4 :  राजेश माझी बीजेपीवार्ड - 5 : राजीव गुजराती कांग्रेसवार्ड - 6 : विद्या बिजुरिया बीजेपीवार्ड - 7 : हेमलता विजेंद्र परमार बीजेपीवार्ड - 8 : पूर्णिमा दिनेश कुशवाह बीजेपीवार्ड - 9 : सीताराम यादव बीजेपीवार्ड - 10 : विवेक राठौर काग्रेंसवार्ड - 11 : लोकेंद्र वर्मा निर्दलीयवार्ड - 12 : वर्ष घनश्याम यादव काग्रेंसवार्ड - 13 : सविता अर्जुन राठौड़ बीजेपी वार्ड - 14 : संतोष शाक्य बीजेपीवार्ड - 15 : प्रिंस राठौर बीजेपी निर्विरोध वार्ड - 16 : कमलेश राठौर बीजेपीवार्ड - 17 : माया कसोतिया बीजेपीवार्ड - 18: प्रदीप गौतम  बीजेपीवार्ड - 19 : नरेंद्र राजपूत बीजेपीवार्ड - 20 सपना मालवीय: निर्दलीयवार्ड - 21 : प्रभात कमलेश कुशवाहा बीजेपी

वार्ड - 22 : अनुषा राठौर बीजेपीवार्ड - 23 : मीना राठौर बीजेपीवार्ड - 24 : अजय पाल बीजेपीवार्ड - 25 : मुकेश मेवाडा बीजेपीवार्ड - 26 : खुशबू हसीन कुरेशी काग्रेंसवार्ड - 27 : मुस्तफा अंजुम निर्दलीयवार्ड - 28 : रामकली देवी गहलोत काग्रेसवार्ड - 29: रजनी बारिया बीजेपीवार्ड - 30 : इरफान बेल्डर काग्रेंस वार्ड - 31 :  इरफान खान काग्रेंस वार्ड - 32 : आजम बैग निर्दलीयवार्ड - 33 : तनवीर अंसारी काग्रेंस वार्ड - 34 : हेमा व्यास काग्रेंसवार्ड - 35 : चांदनी मालवीय बीजेपी

MP Nagar Nikay Chunav 2022 Result Live: मध्य प्रदेश में 6 सीटों के रुझान, 3 पर बीजेपी, 2 पर कांग्रेस और 1 पर AAP आगे

MP local body Election: चुनाव का रिजल्ट आने से पहले तैयार हो गया नेम प्लेट, सोशल मीडिया पर कहा जा रहा- 'महापौर'