दिल्ली में आज उत्तराखंड को लेकर एक अहम बैठक होने वाली है. इसमें राज्य के नए मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला हो सकता है. इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी महासचिव (संगठन) बीएल संतोष मौजूद रहेंगे.यह जानकारी उत्तराखंड के बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक ने दी है. मदन कौशिक ने बताया कि इस बैठक में वो और कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे.


उत्तराखंड में कौन बनेगा मुख्यमंत्री


हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गए. वो खटीमा से चुनाव लड़ रहे थे. उन्हें कांग्रेस के युवा नेता भुवन कापड़ी ने हराया है. धामी की इस हार के बाद से ही यह सवाल पूछा जा रहा है कि उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. इसको लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही है. इनके मुताबिक पुष्कर सिंह धामी का नाम अभी सबसे आगे हैं. धामी के अलावा सांसद धन सिंह रावत, अनील बलूनी और रमेश पोखरियाल निशंक का भी नाम चर्चा में है. कांग्रेस से आए सतपाल महाराज का नाम भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में बताया जा रहा है.पुष्कर सिंह धामी के लिए अबतक 5 विधायक इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं. 


बीजेपी ने उत्तराखंड में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक और सह पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर्यवेक्षक और विदेश राज्य मंत्री मिनाक्षी लेखी सहपर्यवेक्षक बनाई गई हैं.  


Uttarakhand: उत्तराखंड विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए गए बीजेपी नेता बंशीधर भगत


इस बीच बीजेपी नेता बंशीधर भगत को उत्तराखंड विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है.प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ लेने के बाद भगत सभी नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे.इसके साथ ही उत्तराखंड की नई विधानसभा का गठन भी किया जाएगा.इससे पहले बिशन सिंह चुफाल को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा थी.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कहा था कि बीजेपी के विधायक दल की बैठक जल्द ही बुलाई जाएगी.