Uttarakhand News: उत्तराखंड के पौड़ी (Pauri) जिले के नेटवर्क विहीन क्षेत्र अब जल्द ही 4जी सेवा से जुडने जा रहे हैं. दरअसल, चंद दिनों पहले ही केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय ने पौड़ी जिले के नेटवर्क विहीन इलाको में 4जी सेवा देने वाले 120 मोबाईल टावर को अपनी स्वीकृति दे दी है. जिससे अब उन क्षेत्र के लोगों मोबाईल नेटवर्क की समस्या से निजात मिल जायेगी. जो अब तक नेटवर्क कनेक्टिविटी का खामियाजा झेल रहे थे. दरअसल, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया था.



राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने किया प्रयास
वहीं राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी भी नेटवर्क विहीन क्षेत्रों में मोबाइल टावरों को स्वीकृति मिल पाए इसके प्रयासों पर जुटे हुए थे. वहीं अब केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय ने 4जी सेवा से जुडने वाले तमाम क्षेत्रों को मोबाईल टावर की स्वीकृति देते अपनी पहली सूची जारी की है. इसमें पौड़ी जिले के 120 मोबाईल टावरों को स्वीकृति मिली है. जिससे नेटवर्क की समस्या से दो चार हो रहे गांव के ग्रामीणों को अब इस समस्या से जल्द ही निजात मिल जायेगी.


Champawat: तीर्थयात्रियों और स्थानीय व्यापारियों के लिए बड़ी राहत, नेपाल के लिए टू व्हीलर व्हीकल की आवाजाही खुली






क्या कहा विधायक राजकुमार पोरी?
वहीं पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय का अभार जताते हुए गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत और राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी का भी आभार जताया है. जिनकी बदौलत 4जी सेवा से पौड़ी जिले के लिये 120 मोबाईल टावरों को स्वीकृति मिल पायी है. विधायक राजकुमार पोरी ने बताया कि मोबाइल टावरों को दूरसंचार मंत्रालय से मिली स्वीकृति के बाद बीएसएनएल के मोबाइल टावर गांव गांव में लगाए जायेंगे. जिससे क्षेत्रीय जनता को तो सहूलियत मिलेगी ही साथ ही साथ वे छात्र भी अपनी ऑनलाईन पढाई को कर पायेंगे, जो कि अब तक नेटवर्क की समस्या के कारण ऑनलाईन अध्ययन नहीं कर पा रहे थे.


Pauri News: अग्निवीर भर्ती में असफल होने पर पर 23 साल के युवक ने उठाया खौफनाक कदम, फांसी लगाकर दे दी जान