Uttarakhand News: उत्तराखंड के पौड़ी (Pauri) जिले के नेटवर्क विहीन क्षेत्र अब जल्द ही 4जी सेवा से जुडने जा रहे हैं. दरअसल, चंद दिनों पहले ही केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय ने पौड़ी जिले के नेटवर्क विहीन इलाको में 4जी सेवा देने वाले 120 मोबाईल टावर को अपनी स्वीकृति दे दी है. जिससे अब उन क्षेत्र के लोगों मोबाईल नेटवर्क की समस्या से निजात मिल जायेगी. जो अब तक नेटवर्क कनेक्टिविटी का खामियाजा झेल रहे थे. दरअसल, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया था. राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने किया प्रयासवहीं राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी भी नेटवर्क विहीन क्षेत्रों में मोबाइल टावरों को स्वीकृति मिल पाए इसके प्रयासों पर जुटे हुए थे. वहीं अब केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय ने 4जी सेवा से जुडने वाले तमाम क्षेत्रों को मोबाईल टावर की स्वीकृति देते अपनी पहली सूची जारी की है. इसमें पौड़ी जिले के 120 मोबाईल टावरों को स्वीकृति मिली है. जिससे नेटवर्क की समस्या से दो चार हो रहे गांव के ग्रामीणों को अब इस समस्या से जल्द ही निजात मिल जायेगी.