Uttarakhand News: उत्तराखंड के पौड़ी जिले (Pauri District) से एक बेहद दुखद खबर सामने आई हैं जहां नौगांव कमंदा क्षेत्र से अग्निवीर भर्ती (Agniveer Recruitment) में असफल होने पर एक 23 साल के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या ली. युवक का नाम सुमित कुमार है. अग्निवीर भर्ती में शामिल होने के लिए वो कोटद्वार (Kotdwar) गया था. इस साल भर्ती का ये अंतिम साल था. लेकिन भर्ती में असफल रहने से काफी निराश हुआ और उसने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. 

 

अग्निवीर भर्ती में असफल होने पर दी जान

दरअसल उत्तराखंड में इन दिनों अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जिसके तहत गढ़वाल व कुमायुं मंडल में भर्ती आयोजित की गई है. सुमित भी इस अग्निवीर भर्ती में शामिल होने के लिए कोटद्वार गया था. अग्निवीर में भर्ती का उसका ये आखिरी साल था. लेकिन उसकी भर्ती नहीं पाई, जिससे वो काफी निराश और हताश हो गया. सुमित वापस आया और उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. युवक के परिजनों ने बताया कि वह कल देर शाम कोटद्वार से वापस आया था और जब सुबह उसे उठाने के लिए उसके कमरे में गये तो वह कमरे की छत पर फंदे से लटका हुआ मिला. 
Noida News: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे धंसा, सेक्टर 96 के पास हुआ 15 फीट लंबा गड्ढा, घंटों जाम में फंसे रहे लोग

 

परिवार में मातम पसरा

घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर तहसील में दिया वहीं परिजनों ने पोस्टमार्टम न किए जाने का लिखित प्रार्थना पत्र भी दिया है. इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है. दुख की इस घड़ी में परिवार से मिलने के लिए केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत पहुंचे और उन्होंने परिवार को सांत्वना दी. पूर्व विधायक ने इस घटना पर दुख प्रकट किया और अग्निवीर भर्ती पर भी सवाल उठाए और कहा कि केंद्र सरकार ने लाखों युवाओं को अग्निवीर के सपने जरूर दिखाएं लेकिन वास्तव में गिने चुने युवको को ही भर्ती में चयनित किया जा रहा है. 

 

ये भी पढ़ें-