Uttarakhand Rain News: उत्तराखंड के रामनगर में एक बार फिर से बारिश का कहर देखने को मिला है. उत्तराखंड के जिला नैनीताल के शहर रामनगर में धनगढ़ी पुल में यात्रियों से भरी बस बरसाती नाले में बह गई.इस बस में कुल 35 लोग सवार थे, जिनको जेसीबी की मदद से बचा लिया गया है. इस प्रकार के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं, जहां पर लोग अपनी जान जोखिम में डालकर बरसाती नाले पार करने की कोशिश कर रहे हैं.


इस दौरान बड़े हादसे हो जाते हैं और ऐसा ही एक हादसा उत्तराखंड के रामनगर में उस वक्त हुआ जब एक बस बरसाती नाले को पार कर रही थी. धनगढ़ी क्षेत्र में इस बरसाती नाले में पहले भी कई बड़े हादसे हो चुके हैं. अचानक से इस बस का पानी में बह जाना एक बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन गनीमत रही कि मौके पर जेसीबी मशीन मौजूद थी. जिसकी मदद से इन तमाम यात्रियों को फौरन ही बस से बाहर निकाल लिया गया और सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. 


उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जिस तरह से नदी नाले उफान पर हैं, उससे लोगों को सावधान रहना चाहिए और बरसाती नालों को पार करते समय जलस्तर देख लें. लेकिन लोग लापरवाही के चलते बड़े हादसे का शिकार हो जाते हैं, यह घटना उत्तराखंड के रामनगर की है जहां पर यह बड़ा हादसा हुआ है.


हाल ही में उत्तराखंड में गौरीकुंड के पास अचानक आई बाढ़ के कारण हुए भूस्खलन के बाद कई लोग लापता हैं और लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने कहा है कि स्थानीय प्रशासन की एक टीम के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के 100 जवान तलाश अभियान में जुटे हुए हैं.


UP News: बस्ती में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पेशकार, वसीयत में नाम चढ़ाने के लिए की थी पैसे की डिमांड