नैनीताल जिले के कोटाबाग क्षेत्र में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया, जब बरसाती नाले को पार करने की कोशिश में एक बुलेरो वाहन तेज बहाव में बह गया. वाहन में सवार तीन में से एक युवक लापता हो गया है, जबकि दो लोगों को स्थानीय लोगों और रेस्क्यू टीम की मदद से सुरक्षित बचा लिया गया.

Continues below advertisement

घटना रात करीब 11:30 बजे की है. कोटाबाग से पतालिया को जोड़ने वाली सड़क पर स्थित गुरणि नाला बारिश के चलते उफान पर था. बोलेरो सवार तीन लोगों ने जोखिम लेकर नाला पार करने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव में वाहन बह गया.

कार सवार युवकों की हुई पहचान

गाड़ी में सवार तीनों की पहचान दीपक रस्तोगी, दीपु कन्याल और अनिल बिष्ट के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के प्रयास से दीपु कन्याल और अनिल बिष्ट को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया, लेकिन दीपक रस्तोगी अभी भी लापता हैं.

Continues below advertisement

सूचना मिलते ही कालाढूंगी पुलिस, एसडीआरएफ, और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. हालांकि अंधेरा और तेज बहाव के कारण दीपक का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. आज भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने क्या बताया?

पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे ने बताया कि प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ सर्च ऑपरेशन में लगा है और हरसंभव मदद मुहैया कराई जा रही है. जिस बोलेरो गाड़ी से हादसा हुआ, वह PMGSY (प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना) के तहत लोक निर्माण विभाग, पतलिया के एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर का सरकारी वाहन बताया जा रहा है.

प्रशासन ने आम जनता से बरसात के मौसम में नदी-नालों को पार करने से बचने की अपील की है. कई स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाने के बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं, जिससे इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.

नैनीताल जिले में देर रात से लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है और नदी-नाले उफान पर हैं. पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है.