clash In Banaras Hindu University: वाराणसी स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के कैंपस में देर रात माहौल गर्म हो गया. बीती रात छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. दो छात्रावास के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनो ओर से पत्थर भी फेंके गए. इस दौरान कुछ छात्र घायल भी हुए हैं. छात्रों की झड़प के बाद बीएचयू में तनाव का माहौल है. बीएचयू परिसर में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.

ये भिड़ंत राजाराम मोहन और बिरला छात्रावास के छात्रों के बीच हुई है. मामला लंका थाना इलाके का है. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में पा लिया है. छात्रों के बीच मारपीट की नौबत क्यों आई इसका पता नहीं चल सका है.

काशी ज़ोन के डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि छात्रों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके. अभी शांति व्यवस्था कायम है. दोनों छात्रावास के छात्र मारपीट के संबंध में लिखित सूचना दे रहे हैं. पुलिस भी मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:

BJP पर भड़के सतीश चंद्र मिश्रा, बोले- राम मंदिर के नाम पर किया छलावा, ब्राह्मणों के साथ हुआ धोखा

President UP Visit: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे का दूसरा दिन, जानें आज का कार्यक्रम