Kotdwar News: उत्तराखंड के कोटद्वार (Kotdwar) में भारी बारिश के कारण मालन पुल के टूटने को लेकर शुक्रवार को सियासी बयानबाजी तेज हो गई. पहले विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण (Ritu Khanduri) द्वारा इसपर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई. इसके बाद कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) ने पुल टूटने की जांच के आदेश दिए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है. 


मंत्री ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा, "भारी वर्षा के बाद बाढ़ और भू कटाव की चपेट में आए कोटद्वार के मालन नदी पर बने पुल के टूटने की सूचना के उपरांत लोक निर्माण विभाग के सचिव को शीघ्र जांच कर इसका प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दे दिए हैं. सड़कों के अवरुद्ध होने की स्थिति में वैकल्पिक मार्गों के खोले जाने और तत्काल सड़कों की मरम्मत किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं."


उन्होंने आगे कहा, "सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता से प्रदेश की सभी नदियों की स्थिति और जल स्तर का ब्यौरा मांगा है. उक्त पुल के गिरने के क्या कारण रहे, इसकी गंभीरता से जांच की जाएगी."


इलाहाबाद हाईकोर्ट का बोर्ड सर्टिफिकेट में मुस्लिम से हिंदू नाम बदलवाने पर बड़ा फैसला, इस आदेश पर लगाई रोक


ऋतु खंडूरी ने क्या कहा?
इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने सचिव से कहा था कि वह पुलों की मरम्मत के बारे में आपदा प्रबंधन विभाग, लोक निर्माण विभाग और जिलाधिकारी को लगातार एक साल से चिट्ठी लिख रही हैं, हर बैठक में इस ओर ध्यान दिला रही हैं लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. पुल के टूटने से उनके क्षेत्र की आधी जनसंख्या का संपर्क टूट गया है और इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान होना चाहिए.


जबकि प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पांडे ने बताया कि उन्होंने विभागाध्यक्ष को कोटद्वार और हरिद्वार में पुलों के क्षतिग्रस्त होने के कारणों की गहन जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है. बता दें कि पौड़ी जिले के कोटद्वार में गुरुवार को भारी बारिश के दौरान मालन नदी पर बना 325 मीटर लंबा पुल बीच से टूट गया था. इस दौरान पुल से गुजर रहे तीन लोगों में से एक नदी में बह गया था जबकि दो अन्य घायल हो गए थे.