Kedarnath Dham: विश्व विख्यात ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम में इस बार रिकॉर्ड भक्ति दर्ज हुई है. इसके साथ ही केदारनाथ धाम की यात्रा के इतिहास में पहली बार अब तक 14 लाख 38 हजार से अधिक भक्त केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं. केदारनाथ के कपाट बंद होने में अभी भी 15 दिन का समय शेष बचा हुआ है. ऐसे में उम्मीद है कि धाम आने वाले भक्तों की संख्या में ओर इजाफा होगा.


केदारनाथ यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड


केदरनाथ मंदिर के कपाट 6 मई को खुले थे. शुरुआत से ही इस बार बड़ी संख्या में भक्तों के आने की उम्मीद की जा रही थी और हुआ भी बिल्कुल वैसा ही. 6 मई से अब तक 14 लाख 38 हजार से अधिक भक्त केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं. इससे पहले साल 2019 में सबसे अधिक दस लाख यात्री केदारनाथ गये थे, लेकिन इस बार केदारनाथ यात्रा के सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हो गये हैं. एक सप्ताह से प्रत्येक दिन 15 हजार के आस-पास भक्त केदारनाथ पहुंच रहे हैं. मानसून सीजन में यात्रा में कुछ कमी आई थी, लेकिन मानसून सीजन समाप्त होने के बाद यात्रा पुराने स्वरूप में लौट आई है. 


बड़ी संख्या में केदारनाथ पहुंच रहे हैं श्रद्धालु


इन दिनों केदारनाथ धाम की चोटियों पर बर्फबारी तो मंदिर परिसर में बारिश जारी है. बर्फबारी व बारिश के कारण ठंड भी बहुत ज्यादा बढ़ गई है. बावजूद इसके कड़कड़ाती ठंड और बारिश में भक्त बाबा केदार के दर्शनों के लिये लंबी लाइन लगा रहे हैं. 16-17 जून 2013 की आपदा के बाद शायद ही किसी ने सोचा होगा कि इतनी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचेंगे. केदारनाथ आपदा और कोरोना महामारी को पीछे छोड़ते हुए भक्त केदार बाबा के दरबार में रिकॉर्ड हाजिरी लगा रहे हैं.


Bharat Ratna Award: मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग, सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखा पत्र


जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि भारी संख्या में इन दिनों भक्त केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. धाम आ रहे यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं और सुरक्षा देने के प्रयास किये जा रहे हैं. केदारनाथ की विधायक शैलारानी रावत ने भी केदारनाथ यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों की रिकॉर्ड संख्या पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि केदारनाथ के प्रति लोगों की आस्था बढ़ गई है. चाहे वह आम आदमी है या वीआईपी. सब बाबा केदार के दर्शनों के लिए आ रहे हैं. इससे यहां के लोगों को रोजगार भी मिल रहा है. 


ये भी पढे़ं- UP Politics: क्या मैनपुरी से लोकसभा का उपचुनाव लड़ेंगे शिवपाल सिंह यादव? जानिए- क्या दिया जवाब