National Unity Day: सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मंगलवार (31 अक्टूबर) को लखनऊ में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे हरी झंडी दिखाई. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहें. इससे पहले राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किए थे. 


सरदार पटेल देश के पहले गृह मंत्री थे और उन्होंने आजादी के बाद भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इसलिए उनकी जयंती को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मेरा युवा भारत' कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहे हैं, जहां देश के युवाओं को राष्ट्र निर्माण के कार्य के लिए मंच और मौका मिलेगा. मैं युवाओं से इस कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध करता हूं. 


सीएम योगी ने किया याद


सीएम योगी ने सरदार पटेल को याद करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, "आधुनिक व अखण्ड भारत के विश्वकर्मा, लौह पुरुष, 'भारत रत्न' सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं सभी को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' की ढेरों शुभकामनाएं. आदरणीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम सभी 'सरदार साहब' के सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्पित हैं." 


मुख्यमंत्री ने ली ये शपथ


मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि 'रन फॉर यूनिटी', इस एकता दौड़ के माध्यम से पूरे देश के नागरिक जाति, मत, मजहब, क्षेत्र, भाषा को भूलकर एक साथ राष्ट्रीय एकता के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं. मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा.


सीएम ने कहा कि मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका. मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूं, भारत माता की जय.


ये भी पढ़ें- 


Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर में प्रभु का सिंहासन... आठ फीट ऊंचा, चढ़ी होगी सोने की परत, दिन रात चल रहा है काम